अमेरिका और ईरान में जारी तल्खी आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है। दरअसल, ईरान के अर्धसैनिक बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी ने शनिवार को धमकी दी कि इस साल जनवरी महीने में उनके शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मारने की अमेरिकी ड्रोन की कार्रवाई में शामिल सभी लोगों से बदला लेंगे। गार्ड की वेबसाइट पर जनरल हुसैन सलामी को उद्धृत करते हुए लिखा गया, ‘मान्यवर ट्रंप! हमारे महान जनरल की शहादत का बदला लेने का संकल्प स्पष्ट, गंभीर और वास्तविक है।’ माना जा रहा है कि जनरल सलामी के इस बयान से अमेरिका और ईरान के पहले से ही खराब संबंध और खराब हो सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद और उसके द्वारा नई दिल्ली के खिलाफ फैलाए जा रहे झूठे तथ्यों को लेकर लताड़ा है। संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह पर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान पाकिस्तान द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने इस्लामाबाद पर जमकर हमला बोला। भारत ने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि इस्लामाबाद की पहचान आतंकवाद के एक केंद्र के रूप में है। इसका काम आतंकवादियों को शरण देना है और मारे जाने पर उन्हें शहीद का दर्जा देना है। पाकिस्तान हमेशा से ही आतंकवादियों को प्रशिक्षित करता रहा है। संयुक्त राष्ट्र की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 75 साल पहले, युद्ध की भयावहता से एक नई आशा पैदा हुई। मानव इतिहास में पहली बार, पूरी दुनिया के लिए एक संस्था बनाई गई थी। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के संस्थापक हस्ताक्षरकर्ता के रूप में भारत उस महान दृष्टिकोण का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि इसने भारत के 'वसुधैव कुटुम्बकम' के दर्शन को प्रतिबिंबित किया, जो सृष्टि को एक परिवार के रूप में देखता है। पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की वजह से आज हमारी दुनिया एक बेहतर जगह है। दुनिया में सोमवार तक कुल संक्रमितों की संख्या जहां 3.14 करोड़ पार हो गई है वहीं मृतकों की तादाद 9.67 लाख से ज्यादा हो चुकी है। इस बीच, फ्रांस में संक्रमण की दूसरी लहर के चलते सरकार और उसकी एजेंसियों पर दबाव बढ़ गया है। देश में पिछले एक दिन में दस हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 10,569 नए मामले सामने आए। जबकि शनिवार-रविवार को यह संख्या 13,498 रही। इस बीच, रविवार को संक्रमण के चलते 12 और लोगों की मौत की खबर है। अमेरिका के वरिष्ठ दूत कीथ क्रेच की दो माह में ताइवान की दूसरी यात्रा से चीन इस कदर भड़का है कि उसने अब ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंगवेन को जान से मारने की धमकी दी है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि इंगवेन अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारी के साथ डिनर कर आग से खेल रही हैं। यदि इंगवेन के किसी कदम से चीन के कानून का उल्लंघन हुआ तो युद्ध शुरू हो जाएगा और ताइवान की नेता का सफाया कर दिया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ईरान पर संयुक्त राष्ट्र के हथियार प्रतिबंधों को बहाल कर दिया साथ ही उस पर कई नये प्रतिबंध भी लगाए। ट्रंप ने एक बयान में कहा, आज मैं ईरान के परमाणु, बैलिस्टिक मिसाइल और पारंपरिक हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए नए कदम उठा रहा हूं। मेरा प्रशासन कभी भी ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने की अनुमति नहीं देगा और न ही हम ईरान को बैलिस्टिक मिसाइलों और पारंपरिक हथियारों की आपूर्ति के जरिए शेष विश्व को खतरे में डालने की अनुमति देंगे। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। न्यूजीलैंड में पूरे देश से पाबंदियां हटा ली गई हैं, इसके बावजूद वहां कोई नया केस सामने नहीं आया। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने फिर से लोगों से घर से ही काम करने की अपील की है। दुनिया में अब तक 3 करोड़ 14 लाख 80 हजार 487 मामले हो चुके हैं। 9 लाख 69 हजार 287 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये कि 2 करोड़ 31 लाख 9 हजार 498 लोग ठीक भी हो चुके हैं। नेपाल में अगले साल 28 मई से 12वीं जनगणना शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए सरकारी स्तर पर योजना भी तैयार कर ली गई है। जनगणना के साथ ही मकानों की गिनती भी की जाएगी। लेकिन, इसमें एक बड़ी दिक्कत सामने आ गई है। दरअसल, भारत और नेपाल के बीच तीन क्षेत्रों कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों देश इन तीन इलाकों को अपना हिस्सा बताते हैं। नेपाल ने दो महीने पहले नया नक्शा जारी किया था। इसमें तीनों क्षेत्रों को अपना बताया गया था। कुदरत भी अपने करिश्मे से अक्सर लोगों को हैरान कर देता है। कुछ ऐसा पीटर्सबर्ग में हुआ जहां एक साल की दो जुड़वा बहनों का शरीर आपस में जुड़ा हुआ था। मिशिगन यूनिवर्सिटी के साराबेट और अमेलिया इरविन के पास अपने-अपने हाथ-पैर और दिल थे लेकिन दोनों के पास एक ही लीवर था। इससे दोनों बच्चियों और उनके परिजनों को काफी दिक्कत होती थी। उन्होंने दोनों को अलग-अलग जिंदगी देने का फैसला किया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके दोनों बहनों को अलग-अलग कर दिया। दोनों के शरीर को अलग करने के लिए उनके जन्म के करीब 14 महीने बाद अगस्त में सर्जरी हुई थी। यह सर्जरी तकरीबन 11 घंटे तक चली। पाकिस्तान की राजनीति में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की वापसी से सियासी भूचाल आया हुआ है। एक दिन पहले संयुक्त विपक्ष की रैली में नवाज शरीफ ने इमरान खान और पाकिस्तानी सेना को खुले तौर पर चेतावनी दी थी। इसके बाद से इमरान के मंत्री शिबली फराज, असद उमर, शाह महमूद कुरैशी, और फवाद चौधरी ने सरकार की तरफ से मोर्चा संभाला। उन्होंने आरोप लगाया कि नवाज शरीफ के इमरान सरकार की बुराई करने से भारत को खुशी हुई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का तत्काल इस्तीफा मांगते हुए मुल्क की प्रमुख विपक्ष पार्टियों ने उनकी सरकार को हटाने के वास्ते देशव्यापी प्रदर्शन करने के लिए गठबंधन किया है। रविवार को हुए सर्वदलीय सम्मेलन में की मेजबानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने की थी। सर्वदलीय बैठक के बाद संयुक्त पत्रकार वार्ता में जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फज़ल उर रहमान ने प्रस्ताव पढ़ा और कहा कि विपक्षी पार्टियां पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) नाम से गठबंधन बनाने को राजी हो गई हैं ताकि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की हुकूमत के खिलाफ अक्टूबर से देशव्यापी प्रदर्शन शुरू किए जा सकें।