Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
23-Sep-2020

1 बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 65.66 अंक नीचे 37,668.42 पर और निफ्टी 21.80 अंकों की गिरावट के साथ 11,131.85 पर बंद हुआ। बाजार में मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली रही। सुबह बीएसई 390.86 अंक ऊपर 38,124.94 पर और निफ्टी 105 अंक ऊपर 11,258.75 के स्तर पर खुला था। वोडाफोन के शेयर में आज 10 प्रतिशत की गिरावट रही। यह 10 रुपए के नीचे बंद हुआ। 2 सितंबर महीना में आईपीओ बाजार का धमाल जारी है। यूटीआई म्यूचुअल फंड और मझगांव डाक का आईपीओ 29 सितंबर से खुल रहा है। एक अक्टूबर को यह बंद होगा। दोनों कंपनियां करीबन 3,500 करोड़ रुपए इस आईपीओ से जुटाएंगी। इसमें यूटीआई करीबन 3,000 करोड़ रुपए और मझगांव डाक 450-500 करोड़ रुपए जुटाएगी। इनका प्राइस बैंड 28 तारीख को घोषित होगा। 3 कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण इस साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में अर्जेंटीना की अर्थव्यवस्था में रेकॉर्ड 19.1 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। विश्लेषकों ने हालांकि इससे भी ज्यादा गिरावट की आशंका जताई थी। यह 2002 के संकट के दौरान दर्ज की गई गिरावट से भी ज्यादा है, जब अर्जेंटीना की जीडीपी में 16.3 फीसदी गिरावट दिखी थी। 4 बुधवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 683 रुपए गिरकर 49,698 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 2,812 रुपए गिरकर 58,401 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 5 कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण ज्यादातर कर्मचारी पिछले 7 माह से घर से काम कर रहे हैं। लगातार घर से काम करने और वर्कलोड बढ़ने के कारण करीब 80 फीसदी कर्मचारी इस समय तकनीकी समस्याओं से जूझ रहे हैं। हालांकि, सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों ने वर्क फ्रॉम होम को कंफर्टेबल बताया और वे लंबे समय तक घर से काम करना चाहते हैं। 90 फीसदी पार्टिसिपेंट ने कहा कि वे घर से काम करने के बावजूद खुद को काफी प्रोडक्टिव मान रहे हैं। हालांकि, 30 पर्सेंट लोगों का कहना है कि उन्हें ज्यादा समय तक काम करना पड़ रहा है। 6 ऑनलाइन लर्निंग स्टार्टअप बायजू में तीन अमेरिकी कंपनियों ने नए निवेश का एलान किया है। अमेरिकी इन्वेस्टर फर्म ब्लैकरॉक इंक, सैंड्स कैपिटल और अल्केन कैपिटल बायजू में 300 मिलियन डॉलर (2.20 हजार करोड़ रु.) निवेश करेंगी। इस निवेश के बाद बायजू का वैल्यूएशन 11.1 बिलियन डॉलर यानी 81.70 हजार करोड़ रु. हो जाएगी। 7 जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश जुटाने के बाद अब मुकेश अंबानी अपनी रिटेल कंपनी के लिए फंड जुटाने में लगे हैं। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस रिटेल को अपना दूसरा निवेशक मिल गया है। दुनिया की दिग्गज टेक इन्वेस्टर कंपनी सिल्वर लेक के बाद अब अमेरिकी कंपनी केकेआर ने रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा किया है। केकेआर 1.28 फीसदी हिस्सेदारी 5550 करोड़ रुपये में खरीदेगी। 8 पूंजी बाजार नियामक सेबी ने आईएलएंडएफएस के मामले में उसके एनसीडी को क्रेडिट रेटिंग जारी करते हुए लापरवाही बरतते समय इक्रा और केयर पर एक-एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। पिछले साल दिसंबर में इसी मामले में यह जुर्माना 25-25 लाख रुपए था। दोनों रेटिंग एजेंसियों पर इस जुर्माना को मंगलवार को बढ़ा दिया गया है। 9 अगर आप देश से विदेश में पैसा भेजते हैं तो अब इस पर भी आपको टैक्स देना होगा। इनकम टैक्स विभाग ने इस तरह का नियम जारी कर दिया है। एक अक्टूबर से यह लागू हो जाएगा। इस मामले में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 10 आयकर विभाग द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार , उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे विधायक आदित्य ठाकरे को चुनावी हलफनामे में आय की डिटेल्स के संबंध में नोटिस भेजा गया है। इस पर कल यानी मंगलवार को शरद पवार ने कहा था कि आयकर विभाग ने उन्हें चुनाव आयोग को जमा किए चुनावी हलफनामों के सिलसिले में नोटिस भेजा है। इस पर चुनाव आयोग ने कहा है कि उनके द्वार कोई निर्देश नहीं दिए गये हैं।