Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
28-Sep-2020

बैडराजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने राहुल तेवतिया की एक ओवर में पांच छक्कों से सजी तूफानी पारी की जमकर प्रशंसा करते हुए रविवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दर्ज की गयी रिकार्ड जीत को विशेष करार दिया। किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मयंक अग्रवाल (106) के शतक से दो विकेट पर 223 रन बनाये लेकिन रॉयल्स ने छह विकेट पर 226 रन बनाकर आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड बना दिया। मौजूदा चौम्पियन लुइस हैमिल्टन पर लगी पेनल्टी का फायदा मर्सिडीज के उनके साथी चालक वालटेरी बोटास को मिला जिन्होंने रूस ग्रांप्री फार्मूला वन रेस को अपने नाम किया। पोल पोजिशन (शीर्ष स्थान) से रेस शुरू करने वाले हैमिल्टन एक समय दिग्गज माइकल शूमाकर के रिकार्ड 91 रेस में जीत की बराबरी की तरफ मजबूती से बढ़ रहे थे लेकिन उन्होंने बोटास और रेडबुल के मैक्स वेर्स्टाप्पेन के बाद तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शाह ने कहा कि कोहली इंसान हैं मशीन नहीं। उन्होंने एक बातचीत में कहा कि असफलता एक खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है। पिच पर आपके अच्छे दिन और बुरे दिन आते हैं। यह सिर्फ इतना है कि कोहली ने ऐसा मानदंड स्थापित किया है कि लोग भूल जाते हैं कि वह भी इंसान हैं और मशीन नहीं। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को किंग्स इलेवन के कप्तान केएल राहुल के 2 कैच छोड़ने और बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल ना दिखाने पर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस के क्रिकेट परिचालन निदेशक जहीर खान ने कहा कि हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने के इच्छुक हैं लेकिन टीम प्रबंधन को उनके शरीर को भी देखना होगा क्योंकि यह हरफनमौला पीठ में चोट के कारण लंबे विश्राम के बाद खेल रहा है। पिछले साल नवंबर में 26 साल के हार्दिक ने लंदन में सर्जरी कराई थी और मार्च में क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दो मैचों में मुंबई इंडियंस के लिये गेंदबाजी नहीं की थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी महज दो मैच खेले हैं लेकिन क्रिकेटर मनोज तिवारी का मानना है कि इस बार वॉर्नर की सेना में दम नहीं दिखाई दे रहा है और ऐसा लगता है कि ये टीम टॉप 4 नहीं बल्कि नीचे की 4 टीमों में दिखाई देगी. मनोज तिवारी ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, श्सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज रंग में नहीं दिख रहे हैं. खलील अहमद डॉट गेंद फेंक रहे हैं लेकिन वो बाउंड्री लगाने वाली गेंद भी ज्यादा दे रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार भी रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश का मानना है कि टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही और उसके अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों में जीतने की पूरी संभावनाएं हैं। श्रीजेश के अनुसार भारतीय टीम में स्वर्ण पदक जीतने की पूरी क्षमताएं हैं और टीम इसके लिए पूरे प्रयास करेगी। साथ ही कहा कि हमारा फिटनेस का स्तर भी दुनिया की दूसरी टीमों से बेहतर है।श् श्रीजेश ने कहा कि हाल के दिनों में भारतीय टीम काफी बेहतर हुई है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (डब्ल्यूएफ) ने कहा है कि बैडमिंटन विश्व टूर 2020 का एशियाई चरण अगले साल की शुरुआत में जनवरी में थाईलैंड की राजधानी क्वालालंपुर में होगा। इससे साल 2020 सत्र अब 2021 में समाप्त होगा। डब्ल्यूएफ ने अपने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस के कारण खिलाड़ियों के लिए कोई आयोजन इसलिए संभव नहीं है क्योंकि यात्रा और पृथकवास सहित कई पाबंदियां हैं। ऐसे में नवंबर में होने वाले एशिया चरण को निर्धारित समय में आयोजित करना संभव नहीं है। मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से काफी कुछ सीखने को मिला है। रोहिन ने कहा कि टीम में सभी खिलाडियों को महत्वपूर्ण महसूस कराने का तरीका पोटिंग का ही है जो अब उन्होंने अपनाया है। इससे टीम को फायद हुआ है और प्रत्येक खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करता है। पोंटिंग जब मुम्बई के कोच थे तब रोहित ने उनसे नीति सीखी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व स्पिनर नीतू डेविड को महिलाओं के राष्ट्रीय चयन पैनल का अध्यक्ष बनाया है। पैनल के अन्य सदस्यों में पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिठु मुखर्जी, रेणु मार्गेट, आरती वैद्य और वी कल्पना हैं। वहीं हेमलता काला की अगुआई वाले पिछले पैनल का कार्यकाल मार्च 2020 में ही समाप्त हो गया था। स्पिनर नीतू ने अपने करियर के दौरान 10 टेस्ट में 41 विकेट लिए हैं। एटीके-मोहन बागान फुटबॉल क्लब ने डिफेंडर संदेश झिंगन से करार किया है। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के गत चौम्पियन इस क्लब ने हालांकि झिंगन से किये करार की राशि का खुलासा नहीं किया है। झिंगन ने कहा, मैं एटीके-मोहन बागान से जुड़कर उत्साहित हूं। मैंने कोच और क्लब के मालिकों के साथ बात की और मैं खुश हूं कि इस परिवार का हिस्सा बन सका।