Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Oct-2020

INTERNATIONAL NEWS: लड़की ने की 9 लोगों की हत्या जापान में एक हत्‍यारी लड़की ने सोशल मीडिया पर झांसा देकर 9 लोगों की हत्‍या कर दी। श्ट्विटर किलरश् के नाम से कुख्‍यात इस हत्‍यारी लड़की को कोर्ट में पेश किया गया। उधर, हत्‍या करने वाली तकाहिरो श‍िरैशी के वकीलों ने कोर्ट में दलील दी है कि आरोपी के खिलाफ आरोपों को कम किया जाए क्‍योंकि हत्‍या के श‍िकार सभी लोगों ने अपने मर्डर की स्‍वीकृति दी थी। वकील ने कहा कि सभी 9 लोगों ने सोशल मीडिया पर आत्‍महत्‍या के बारे में लिखा था। 2 आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच नागोर्नो-काराबाख इलाके को लेकर भीषण जंग जारी है। रविवार से शुरू हुई इस झड़प में 100 से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं और बताया जा रहा है कि यह हाल के दिनों में सबसे खूनी जंग में बदल गई है। इस बीच अजरबैजान के समर्थन में तुर्की की ओर से भेजे गए सीरियाई आतंकी भी जंग में उतर गए हैं। उधर, तुर्की की धमकी के बाद अब फ्रांस भी आर्मीनिया के साथ आ गया है। 3 कम्‍युनिस्‍ट चीन के इशारे पर नाच रहे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर से अयोध्‍या का राग अलापा है। भारत की अयोध्‍या नगरी को नकली बताने वाले नेपाली पीएम चितवन जिले में 40 एकड़ की जमीन पर अयोध्यापुरी धाम का निर्माण करने जा रहे हैं। इसके लिए जमीन भी आवंटित कर दी गई है। इससे पहले ओली ने भारत की अयोध्‍या को नकली बताया था और दावा किया था कि असली अयोध्‍या नेपाल के चितवन जिले के माडी में स्थित है। 4 लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश पर अपनी नजरें गड़ाए बैठा चीन अब अपने शिंजियांग प्रांत को अमेरिका के कैलिफोर्निया की तर्ज पर विकसित करने में लग गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ड्रैगन की इस चाल से भारत, पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश में करोड़ों लोगों के जीवन पर संकट आ जाएगा। दरअसल, चीन भारतीय उपमहाद्वीप में बहने वाली दो विशाल नदियों ब्रह्मपुत्र और सिंधु की धारा को बदलने में लग गया है जो करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि चीन के इस कदम का मकसद पानी को हथियार के रूप में इस्‍तेमाल करना है। 5 पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर से पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर जोरदार हमला बोला है। उन्‍होंने सेना प्रमुख का नाम लिए बिना कहा कि देश की संसद रबर स्‍टांप बन गई है और सांसदों की जगह पर कोई और देश की संसद को चला रहा है। उन्‍होंने अपनी बेटी मरियम के इस बयान से सहमति जताई कि राजनीतिक फैसले संसद में लिए जाने चाहिए न कि सेना मुख्‍यालय में। 6 इवांका ट्रंप ने नैशनल डॉटर्स डे के बाद अपने सबसे बड़ी संतान अरबेला को ट्रिब्यूट दिया है। उन्होंने अपनी नौ साल की बेटी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। हालांकि, इस दौरान कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने उनके पिता डोनाल्‍ड ट्रंप के कम टैक्स देने की आलोचना भी की। ट्रंप पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपने कारोबार में करोड़ों डॉलर का घाटा दिखाकर कम टैक्स दिया है। 7 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अधिकारियों से कहा कि है कि वे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ को ब्रिटेन से वापस लाने के लिए कदम उठाएं और सुनिश्चित करें कि वह देश के विभिन्न अदालतों में चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करें। शरीफ नवंबर 2019 से चिकित्सा कारणों से लंदन में हैं। इमरान खान ने अधिकारियों से मामले में तेजी से कार्रवाई करने को कहा। 8 पाकिस्तान के सिंध प्रांत में नाबालिग हिंदू लड़की ने गैंगरेप के बाद ब्लैकमेल से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। लड़की को पिछले साल जुलाई में घर से तीन लोगों ने अगवा किया था। बाद में उसके साथ रेप हुआ। आरोपियों ने इसका वीडियो बना लिया था। इस मामले में केस दर्ज हुआ था और आरोपी गिरफ्तार भी हुए थे। लेकिन, कुछ दिन बाद ही उन्हें बेल मिल गई थी। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने पीडि़ता को ब्लैकमेल किया। बाद में उसने खुदकुशी कर ली। 9 पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था कोविड-19 की वजह से मंदी की चपेट में है और वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। ऐसे में अमेरिका के अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने यह कहकर सबका ध्यान खींचा कि वे और उनके बच्चे वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उनका दावा है कि इस वायरस को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। इससे घबराने की कतई जरूरत नहीं है। स्पेस एक्स, टेस्ला और न्यूरलिंक के संस्थापक मस्क ने कहा कि न तो उन्हें और न ही उनके परिवार को वायरस का रिस्क है।