व्यक्तित्व
मप्र में 28 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है उसमें से एक अनूपपुर सीट है जहां से भाजपा में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल साहू को भाजपा टिकिट देगी । वहीं इस क्षैत्र से पूर्व में विधायक रहे रामलाल रौतेल जो पहले उन्ही के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे थे अब उनका समर्थन करते नजर आ रहे है । ईएमएसटीवी से खास बातचीत में उन्होने बताया कि वह संगठन का हिस्सा है और संगठऩ जिसे भी टिकिट देगी उसका वह समर्थन करेंगे ।