Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
10-Oct-2020

विश्व के नंबर-1 पहलवान रहे बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट ने परिणय सूत्र में बंधकर एक-दूसरे के जीवनसाथी बनने का फैसला लिया है। दोनों 25 नवंबर को परिणय सूत्र में बंधेंगे। पहले ओलंपिक के बाद शादी की बात कही थी, लेकिन कोरोना के चलते ओलिंपिक टलने के कारण दोनों ने इसी साल शादी करने का फैसला लिया है। बजरंग मूलरूप से झज्जर के गांव खुर्द के रहने वाले हैं। लंबे समय से सोनीपत में रह रहे हैं। संगीता चरखी दादरी के बलाली की हैं। विश्व एथलेटिक्स संस्था (आईएएएफ) के प्रमुख सेबेस्टियन ने कहा है कि नए राष्ट्रीय स्टेडियम में खिलाड़ियों को नस्लभेद और रंगभेद के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करने का अवसर मिलना चाहिये। सेबेस्टियन ने सामाजिक और नस्लीय न्याय की वकालत करने के अधिकार का भी समर्थन किया है हालांकि यह ओलंपिक चार्टर के नियम 50 के बिलकुल खिलाफ है जिसके अनुसार ओलंपिक के किसी भी स्थल या अन्य क्षेत्रों में राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय प्रचार के प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। पाकिस्तान के क्रिकेटर अब राष्ट्रीय टी20 चौंपियनशिप में अपने परिवार को अपने साथ रख सकेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसके लिए क्रिकेटरों को अपनी सहमति दे दी है। कोरोना महामारी के इस दौर में रावलपिंडी में होने वाली राष्ट्रीय टी20 चौंपियनशिप के अंतिम दौर के लिए खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ उनके परिवारों को भी रहने की अनुमति मिल गयी है। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खराब प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके कुछ बल्लेबाज सीएसके फ्रेंचाइजी को ‘सरकारी नौकरी’ की तरह मानते हैं जिसमें प्रदर्शन के बिना भी वेतन मिलना तय रहता है। सीएसके का प्रदर्शन इस बार बेहद ख्रराब रहा है और उसे पिछले पांच मैचों में केवल एक जीत मिली है। ओलंपिक में जगह बनाने के लिए भारतीय तीरंदाज अभ्यास में लगे हैं। सभी तीरंदाजों का लक्ष्य ओलंपिक से पहले अपनी लय हासिल करना है। इससे पहले कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से भारतीय खिलाड़ियों की ओलंपिक तैयारियां प्रभावित हुई थीं। भारतीय महिला और पुरूष रिकर्व तीरंदाज पुणे स्थित सैन्य खेल संस्थान में अभ्यास कर रहे हैं। तीरंदाज अतनु दास ने कहा ,‘‘पहले कुछ दिन काफी कठिन थे क्योंकि मार्च में हम शीर्ष स्तर पर अभ्यास कर रहे थे। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कहा है कि कतर एशियन चौंपियंस लीग के पूर्वी डिविजन की मेजबानी करेगा। एएफसी के अनुसार इसका आयोजन उसी तरह से होगा जैसे की हाल ही में पश्चिमी डिविजन के मुकाबलों का हुआ था। इस आयोजन के लिए एएफसी ने कतर फुटबॉल संघ से एक करार भी किया है। एएफसी ने कहा कि ‘चौम्पियंस लीग पूर्वश् को 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 दिसंबर को होगा जिसके लिए स्थल की घोषणा अभी होनी है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं, लेकिन वह सीएसके से खुश नहीं है। तीन बार चौम्पियन रही सीएसके के साथ एनगिडी साल 2018 में जुड़ी थी। वहीं साल 2019 में वह पूरा सीजन खेल नहीं पाए थे क्योंकि वह साइड स्ट्रेन से पीड़ित थे। इस सीजन में एनगिडी को दो बार प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था और अब वह फ्रैंचाइजी से बेहद निराश हैं। गोल्फ जगत की चर्चित महिला प्लेयर्स में से एक पेजे स्पिरानाक का कहना है कि बेसबॉल फैंस उनके बारे में आपत्तिजनक बातें कहते हैं और साथ ही साथ जान से मारने की धमकियां भी देते हैं। अमरीकी सोशल मीडिया स्टार ने अपने पोडकास्ट पर कहा- मुझे पता है कि सेन डियागो पैडरेस को कोई ज्यादा पसंद नहीं करता। मैं 27 साल की हूं इस दौरान मैं कभी भी पैडरेस के फैंस से नहीं मिली हूं। आज से आईपीएल की कामेंट्री बंगाली भाषा में भी सुनने मिलेगी. भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी, लक्ष्मी रतन शुक्ला और सरदिन्दु मुखर्जी आईपीएल के बंगाली कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं जो आज 10 अक्टूबर से सभी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह कमेंट्री डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा। तिवारी और शुक्ला को आईपीएल खेलने का भी अनुभव है। यहां जारी विज्ञप्ति में तिवारी ने कहा, ‘‘लीग को खेलने का अनुभव रखने वाले व्यक्ति के तौर पर मैं कमेंटेटर के तौर पर ड्रीम11 आईपीएल 2020 में वापसी कर के खुश हूं।’’ भारतीय टीम के पूर्व लीजेंड बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सनराइजर्स हैदराबाद के अफगानी स्पिन गेंदबाज राशिद खान की सराहना करते हुए कहा है कि वह ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें हर टीम का कप्तान अपनी टीम में लेना चाहेगा। राशिद ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए थे। उन्होंने निकोलस पूरन (77), सिमरन सिंह (11) और मनदीप सिंह (6) के विकेट लिए थे। भारत के टेस्ट स्टार चेतेश्वर पुजारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल पूरे करने पर प्रशंसकों का अपने प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। पुजारा ने नौ अक्टूबर 2010 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 72 रन बनाए थे जिससे टीम 207 रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही थी। इसके बाद पुजारा भारतीय टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी बन गए। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने शुक्रवार को कहा कि एशियन चौंपियंस लीग के पूर्वी डिविजन की मेजबानी कतर करेगा। इसका आयोजन उसी तरह से होगा जैसे की हाल ही में पश्चिमी डिविजन के मुकाबलों का हुआ था। इस आयोजन के लिए एएफसी ने कतर फुटबॉल संघ से समझौता किया है। एएफसी ने कहा कि ‘चौम्पियंस लीग पूर्वश् को 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक खेला जाएगा।