रॉयल चौलेंजर्स बेंगुलरु के तेज गेंदबाज क्रिस मोरिस ने टीम के कप्तान विराट कोहली की सराहना की। उन्होंने कहा है कि वह गजब के बल्लेबाज हैं। आईपीएल 13 में अपना पहला मुकाबला खेल रहे मोरिस ने इस मुकाबले में 19 रन देकर तीन विकेट झटके थे। मोरिस ने कहा, ‘हमारी पारी के मध्य में हमें लगा था कि टीम को तेजी से रन बनाने की जरुरत है और विराट ने शानदार पारी खेली। मशहूर डॉल कंपनी बार्बी ने भारतीय पैरा बैडमिंटन प्लेयर मानसी जोशी को समर्पित बार्बी डाल लॉन्च की है। बार्बी इससे पहले दीपा कारमरकर के लिए भी डॉल बना चुका है। अपने जैसे डॉल बनने पर उन्होंने लिखा- धन्यवाद बार्बी। यह अविश्वसनीय है कि मेरे पास मेरे जैसे दिखने वाली एक बार्बी डॉल है। सनराईजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान की टीम ने कसी हुई गेंदबाजी की और हैदराबाद के बल्लेबाजों को रन नही बनाने दिया। भले ही हैदराबाद के पास आतिशी पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन पावरप्ले में सबसे कम औसत से हैदराबाद की टीम ही रन बना रही है। भारतीय महिला शतरंज टीम एशियाई ऑनलाइन नेशंस कप टीम चौम्पियनशिप के पहले दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद ईरान से हारकर उलटफेर का शिकार हो गयी। ईरान से हार के कारण शीर्ष वरीय भारतीय टीम रविवार को पहले दिन के खेल के बाद तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गयी। दो जीत से भारतीय टीम के चार अंक है जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त कजाखस्तान छह अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने तीसरे दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह बीएमडब्ल्यू पीजीए गोल्फ चौंपियनशिप में संयुक्त 44वें स्थान पर हैं। शुभंकर के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं रही। उन्होंने दूसरे और पांचवें होल में बर्डी बनायी लेकिन इस बीच पार-4 के तीसरे होल में ट्रिपल बोगी और फिर अगले होल में डबल बोगी की। पांच शाट गंवाने से वह पिछड़ गये थे और इससे वह तीन ओवर पर आ गए। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट की दो बार की चौम्पियन चेन्नइयिन एफसी ने पुर्तगाल के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी इस्माइल गोंसालवेज के साथ 2020-21 सत्र के लिए करार करने की रविवार को घोषणा की। इस्मा के नाम से पहचाने जाने वाले इस 29 साल के खिलाड़ी के पास यूएफा (यूरोपीय फुटबॉल महासंघों का संघ) चौम्पियंस लीग में खेलने का अनुभव है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर मनदीप मोर ने कहा है कि छोटे शहरों में भी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर का टर्फ होना खुशी की बात है। मनदीप के अनुसार हरियाणा के अंबाला स्थित नरवाना जैसे छोटे शहरों के मैदानों में भी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टर्फ है। उनका मानना है कि इस क्षेत्र में नए टर्फ होने से युवा खिलाड़ियों को कम उम्र से ही इसमें अभ्यास का अवसर मिलेगा। मोर ने कहा, ष् मैं इसे बता नहीं कर सकता कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए नए टर्फ से क्या प्रभाव पड़ेगा। शीर्ष भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा है कि वह आगामी ओलंपिक टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने को लेकर परेशान नहीं है। उसका लक्ष्य अभी अपनी फिटनेस को बनाये रखना है। साइना अभी विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) में 22वीं रैंकिंग की खिलाड़ी हैं और टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए उन्हें शीर्ष-13 में जगह बनानी होगी। क्वालीफिकेशन अवधि के दौरान मैं केवल अपनी चोट और अपनी फिटनेस में सुधार करने के प्रयास कर रही हूं और मैं प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हूं। भारत की जूडो टीम हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 23 से 26 अक्टूबर के बीच होने वाली अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ की प्रतियोगिता ग्रैंडस्लैम 2020 में भाग लेगी। छह सदस्यीय भारतीय टीम में दो महिला और तीन पुरुष खिलाड़ी तथा एक कोच शामिल को शामिल किया गया है। यह टीम प्रतियोगिता के लिये 19 अक्टूबर को रवाना होगी। टीम को रवाना होने से पहले कोविड-19 के दो नेगेटिव परीक्षण के चिकित्सा प्रमाणपत्र पेश करने होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे जावेद मियांदाद देश में क्रिकेट के भविष्य को लेकर आशंकित हैं। मियांदाद के अनुसार जमीनी स्तर पर खेल का आधार ही ठीक नहीं है और अब घरेलू क्रिकेट में यहां जो हो रहा है वैसा दुनिया में कहीं भी नहीं हो रहा है। मियांदाद ने कहा, ष्मैं पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कामकाज में दखल नहीं देना चाहता। बोर्ड जो कुछ कर रहा है, उसे जरुरत पड़ने पर जायज या नाजायज ठहरा देगा। भारत के जी साथियान ने कहा है कि वह अगले सप्ताह पोलिश टेबल टेनिस लीग से एक बार फिर प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में वापसी करेंगे। कोरोना महामारी के कारण सात महीने तक स्थगित रहने के बाद अब खेल मुकाबले फिर बहाल हो रहे हैं। साथियान ने कहा, ‘‘ पोलिश सुपरलीगा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मैं 15 अक्टूबर को पोलैंड जा रहा हूं। मैं वहां अपने क्लब सोकोलोव एस ए जारोस्लाव के लिए खेलने के साथ ही अभ्यास भी करूंगा।’’