Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
14-Oct-2020

फ्रैंच ओपन विजेता स्पेन के राफेल नडाल को अपनी 1000वीं जीत के लिए केवल एक जीत चाहिये। नडाल ने फ्रेंच ओपन में 102 मैचों में यह 100वीं जीत थी जबकि उनके करियर की यह 999वीं जीत थी। वहीं करियर में सर्वाधिक जीत के मामले में अब नडाल से आगे अमेरिका के इवान लेंडल 1068, स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर 1242 और अमेरिका के जिमी कोनर्स 1274 हैं। फेडरर के नाम 20 ग्रैंड स्लेम खिताब हैं और नडाल उनकी बराबरी पर आ गये हैं। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम मुंबई सिटी एफसी ने साल 2020-21 सत्र के लिए स्पेन के सर्जियो । लोबेरो को कोचिंग को लंबा अनुभव है और वह लगभग 25 वर्षों से कोच के रूप विश्व भर की कई टीमों से जुड़े रहे हैं। वह स्पेन, मोरक्को और भारत के क्लबों के कोच रह रहे हैं। उन्होंने 2012 में एफसी बार्सिलोना में भी सहायक कोच की भूमिका निभायी थी। अबू धाबी टी10 क्रिकेट लीग का चौथा संस्करण अगले साल 28 जनवरी से छह फरवरी तक यहां खेला जाएगा, जिसमें आठ टीमें खिताब के लिए मुकाबला करेंगी। टी10 स्पोटर्स प्रबंधन के संस्थापक और चेयरमैन शाजी एल मुल्क ने कहा, ष्2017 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में इसकी शुरुआत होने के बाद से अब तक, टी10 लीग सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है और यह प्रारुप तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।ष् यूनान के स्टेफानो सितसिपास सेंट पीटर्सबर्ग ओपन टेनिस से हट गए हैं। सितसिपास ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। सितसिपास ने कहा कि फ्रेंच ओपन के दौरान उन्हें पैर में चोट लग गयी थी। इसी कारण वह इस टूर्नामेंट से हटे हैं। सितसिपास को यह चोट फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में लगी थी, जहां उन्हें पांच सेटों तक चले कड़े मुकाबले में सार्बिया के नोवाक जोकोविच के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय महिला हॉकी टीम की ड्रैगफ्लिकर गुरजीत कौर के अनुसार टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के दौरान खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सही समय पर शिखर पर पहुंचना होगा। गुरजीत ने कहा कि इस दौरान उन सभी सही चीजों को याद रखना होगा जो उन्होंने हाल में शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलते समय की थीं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सलीम मलिक की कोच बनने की अपील पर सुनवाई पूरी हो गयी है। मलिक की कोच बनने की स्वीकृति देने की अपील पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा नियुक्त स्वतंत्र निर्णायक ने सुनवाई पूरी की है और वह इस मामले में 15 दिन में अपना फैसला सुनाएंगे। मलिक और उनके वकील साऊद चीमा ने सुनवाई के बाद मीडिया से कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया जाएगा। एमएमए फाइटर रितु फोगाट (52.2 किग्रा) इस महीने के अंत में होने वाली ‘वन रू इनसाइड द मैट्रिक्स’ चौम्पियनशिप में कंबोडिया की नू स्रे पोव के सामने होंगी जिसमें चार विश्व खिताब बाउट और कुल छह रोमांचक मुकाबले खेले जायेंगे। वन चौम्पियनशिप ने मंगलवार को घोषणा किया कि टूर्नामेंट का सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से सीधा प्रसारण 30 अक्टूबर को किया जायेगा। फोगाट ने कहा, ‘‘जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से मैं अपने परिवार से दूर रह रही हूं। भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) ने मंगलवार को कहा कि सभी राज्यों में अभ्यास के लिये तरणताल खुलने तक देश में किसी भी तरह की प्रतियोगिता का आयोजन संभव नहीं है।पिछले महीने गृह मंत्रालय ने देश भर में 15 अक्टूबर से पेशेवर तैराकों के लिये तरणताल खोलने की घोषणा की थी। कोविड-19 महामारी के कारण 24 मार्च से देश भर के तरणताल बंद पड़े हैं। स्लोवाकिया के कोच पावेल हपाल को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया है और वह आज बुधवार को इस्राइल के खिलाफ होने वाले नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में उपस्थित नहीं हो पायेंगे। स्लोवाकियाई फुटबॉल संघ ने कहा कि हपाल के सहायक कोच ओटो ब्रुनेग्राफ इस मैच में उनकी जगह जिम्मेदारी संभालेंगे।