विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट ने कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 सत्र को रद्द करने के बाद 2021 में वापसी की योजना बनाई है। कोविड-19 के कारण इस साल रद्द होने वाला विम्बलडन इकलौता ग्रैंडस्लैम है। इसके आयोजक ऑल इंग्लैंड क्लब ने हालांकि अगले साल वापसी की योजना बनाई है। क्लब ने कहा कि इसका आयोजन दर्शकों की पूर्ण क्षमता, कम क्षमता या फिर बिना दर्शकों के हो सकता है। कतर कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्थगित की गयी एशियाई चौम्पियंस लीग फुटबॉल फाइनल की मेजबानी करेगा। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने यह बताए बिना इस फैसले की घोषणा किया है कि दोहा का विश्व कप के लिए तैयार किया कौन सा स्टेडियम 19 दिसंबर को इस मैच की मेजबानी करेगा। दो चरण के बजाय अब एक चरण का फाइनल कराया जाएगा। भारत एशियाई ऑनलाइन नेशन्स कप टीम चौम्पियनशिप के पुरूष वर्ग में एक जीत और दो ड्रा से छह दौर के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गया। शीर्ष वरीय भारतीय टीम तीन दौर के बाद छठे स्थान पर थी। भारत ने छठे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त मजबूत कजाखस्तान से 2-2 से ड्रा खेला जबकि ईरान के साथ चौथे दौर में अंक बांटने के बाद उसने जोर्डन को 3.5-0.5 अंक से हराया। आस्ट्रेलिया के मुख्य प्रशिक्षक जस्टिन लैंगर अगले साल एक ही समय में टेस्ट और टी20 श्रृंखला के लिए दो अलग अलग राष्ट्रीय टीमों को उतारने के विचार के खिलाफ हैं। आस्ट्रेलिया को 22 फरवरी से सात मार्च के बीच न्यूजीलैंड से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। इसी समय उसे तीन टेस्ट मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाना है। यह श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चौंपियनशिप का हिस्सा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में क्रिकेट सीरीज खेली जानी है, जो मार्च के बाद से टीम इंडिया का पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा। चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को टीम के पेस अटैक को लेकर पसीने छूट रहे होंगे, क्योंकि भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा चोटिल हैं। भुवी को कूल्हे और जांघ में चोट है और आगामी सीरीज के लिए उनके फिट होने की संभावना नहीं है। इशांत ने रिब इंजरी हुई है, और उनका भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध है। हॉकी इंडिया ने घोषणा की है कि वह देश भर के प्रशिक्षकों के लिए ऑनलाइन बेसिक कोचिंग कोर्स संचालित करेगा। यह पहला अवसर है जबकि हॉकी इंडिया ने इच्छुक प्रशिक्षकों को खुले मंच के जरिए आवेदन करने के लिए कहा है। इस ऑनलाइन कोर्स के लिए 60 स्थान ही उपलब्ध हैं। उम्मीद्वारों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। महामारी कोविड-19 वायरस के आसन्न खतरों के मद्देनजर आस्ट्रेलिया में गोल्फ की तीन प्रमुख स्पर्धाएं आस्ट्रेलियाई पीजीए चौंपियनशिप, आस्ट्रेलियाई ओपन और महिला आस्ट्रेलियाई ओपन को स्थगित कर दिया है। आस्ट्रेलियाई पेशेवर गोल्फ संघ के मुख्य कार्यकारी गेविन किर्कमैन, आस्ट्रेलियाई महिला गोल्फ संघ की मुख्य कार्यकारी कारेन लुन और गोल्फ आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने शुक्रवार को पुष्टि की कि फरवरी में होने वाली इन तीनों प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड को अगले वर्ष 2021 जनवरी में तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये न्यौता दिया है। पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने इसका खुलासा किया। इंग्लैंड ने पाकिस्तान का आखिरी दौरा 2005-06 में किया था। तब टीम ने टेस्ट और एकदिवसीय श्रंखला के लिये पाकिस्तान का दौरा किया था। वसीम खान ने पाकिस्तान के एक टीवी चौनल से कहा, ‘हां हमने ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) के पास 13 से 20 जनवरी के बीच तीन टी20 मैचों की श्रंखला खेलने के लिये आधिकारिक निमंत्रण भेजा है।’ दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे द्वारा आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकने का दावा किया जा रहा है। मगर ऐसा नहीं है राजस्थान रायल्स की तरफ से खेलते हुए टैट ने आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड बनाया था। उन्होंने 157.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के गेंद फेंकी थी। टैट ने ये रिकार्ड साल 2011 में हुए आईपीएल के दौरान बनाया था। यही कारण है कि आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज नोर्जे नहीं बल्कि शॉन टैट हैं।