Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-Oct-2020

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज होने लगी है. रविवार को मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने बड़ी रैली का आयोजन किया, जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ आई. अब रैली के एक दिन बाद ही विपक्ष पर एक्शन तेज हो गया है. सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया के लिए अच्छी खबर है। यूरोपीय देश बेल्जियम में कोरोना वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो गया है। दिग्गज दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने संभावित कोरोना वैक्सीन के लाखों डोज का उत्पादन बेल्जियम के अपने प्लांट में शुरू कर दी है। अमेरिकी कंपनी फाइजर का मानना है कि वह इस साल के अंत तक 10 करोड़ डोज तैयार कर लेगी। हर मरीज को वैक्सीन के दो डोज दिए जाएंगे। फाइजर जर्मनी की बायोटेक के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन के लिए 44 हजार लोगों पर ट्रायल कर रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिशिगन और विस्कॉन्सिन में अपनी चुनावी रैलियों में अपने प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के अलावा वामदल पर जमकर निशाना साधा। राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया, डमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बिडेन चीन के लिए काम करते हैं और वह अमेरिकी लोगों को खतरे में डालेंगे। जबकि मैंने चीन के खिलाफ अब तक की सबसे कठोर कार्रवाई की है। चुनाव के लिहाज से ट्रंप के लिए दोनों ही राज्य अहम हैं, क्योंकि 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में इन दो राज्यों ने ट्रंप की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। सिंगापुर अपनी राष्ट्रीय आईडी योजना के तहत फेस स्कैन कर चेहरे का सत्यापन करने वाला पहला देश बन जाएगा। लेकिन इसके साथ ही इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने इसकी प्राइवेसी पर भी सवाल उठाए हैं। अगले साल से शहर राज्य में रहने वाले लाखों लोगों को सरकारी एजेंसियों, बैकिंग सेवाओं और अन्य सुविधाओं को फेस स्कैन के साथ उपयोग कर सकेंगे। हालांकि विषेशज्ञों का कहना है दुरुपयोग से बचने के लिए सिस्टम को और मजबूत करना होगा। सिंगापुर में डिजिटल पहचान पर काम करने वाले क्वोक क्वेक सिन ने मीडिया को बताया कि हम अपने नागरिकों और व्यवसायों के लाभ के लिए प्रौद्योगिकी को लागू करने में अभिनव होना चाहते हैं। अमेरिका की तालिबान के साथ जारी अफगान शांति प्रक्रिया के बीच संयुक्त राष्ट्र ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तालिबान और अलकायदा के बीच नजदीकियां बनी हुई है। अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी के तालिबान के साथ अब भी करीबी संबंध हैं। जबकि अफगान शांति प्रक्रिया में अमेरिका की यह शर्त थी कि तालिबान का अलकायदा समेत किसी भी आतंकी संगठन से कोई रिश्ता नहीं होगा। इस्लामिक स्टेट (आईएस), अलकायदा और तालिबान के लिए संयुक्त राष्ट्र की मॉनिटरिंग टीम के कोआर्डिनेटर एडमंड फिटन ब्राउन ने एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा, शांति प्रक्रिया के दौरान तालिबान ने अमेरिका को भरोसा दिलाया था कि वह अलकायदा से अपने संबंधों पूरी तरह खत्म कर लेगा। जबकि अलकायदा के हथियारबंद आतंकी अफगानिस्तान में अब भी सक्रिय हैं। दुनिया में रविवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा चार करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या 11.15 लाख से ज्यादा हो गई। महामारी की चपेट में आए 2.99 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। इस बीच, यूरोप में पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से प्रतिदिन औसतन 1.40 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। विशेषज्ञों को मुताबिक, इतने नए संक्रमित तो भारत, ब्राजील और अमेरिका को मिलाकर भी नहीं हैं। शुक्रवार को दुनिया भर में रिकॉर्ड चार लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। दुनिया के हर 100 नए मामलों में 34 यूरोप से हैं। यूरोप में हर नौ दिन में 10 लाख संक्रमित बढ़ रहे हैं। सऊदी अरब में सात महीनों में पहली बार मक्का के अल-हरम मस्जिद में लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत मिल गई है। सऊदी अरब के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, देश के नागरिकों और वहां रहने वाले निवासियों को अब इस मस्जिद में जाकर नमाज अदा करने की अनुमति होगी। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सऊदी अरब ने सात महीने पहले मक्का और मदीना की यात्रा पर रोक लगा दी थी। फ्रांस में एक स्कूल शिक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शिक्षक की गर्दन काटकर हत्या करने के मामले में रविवार को देश भर में हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए प्रदर्शन किया। फ्रांस के प्रधानमंत्री भी प्रदर्शन में शरीक हुए। हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस को संदेश भेजकर एकजुटता दर्शाई, जिसके कुछ घंटे बाद प्रदर्शन हुए। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और 47 वर्षीय शिक्षक की याद में पेरिस के प्लेस डी ला रिपब्लिक में रविवार को हुए प्रदर्शन में नागरिकों, संगठनों और संघों के साथ खड़े हुए। पाकिस्तान के मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे सूची से बाहर निकलने के आसार नहीं हैं। पाक भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मौलाना मसूद अजहर और हाफिज सईद पर कार्रवाई न करने समेत एफएटीएफ के छह अहम दायित्वों को पूरा करने में नाकाम रहा है। वहीं आधिकारिक सूची से अचानक चार हजार आतंकियों का नाम गायब होने से भी उसकी मुसीबतें बढ़ी हैं। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि एफएटीएफ की वर्चुअल बैठक 21 से 23 अक्तूबर को होगी, जिसमें पाकिस्तान को लेकर अंतिम फैसला होगा। चीन ने अपने इमरजेंसी कोरोना वैक्सीन को अपने तीन शहरों में इस्तेमाल की इजाजत दी है। इनके नाम यिवू, निंगबो और शेओक्सिंग हैं। ये सभी शहर जेझियांग राज्य में हैं। पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद आम लोगों के बीच वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जाएगा। चीन में 11 वैक्सीन तैयार की जा रही हैं। ये सभी ट्रायल के अलग-अलग स्टेज में हैं। इनमें से कुछ को इमरजेंसी में इस्तेमाल की इजाजत दी गई है। बाकी को मंजूरी मिलने का इंतजार है। अब तक चीन में 85 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 4634 मौतें हुई हैं। नीदरलैंड्स की डच सरकार ने डॉक्टरों को लाइलाज या गंभीर रूप से बीमार बच्चों का जीवन खत्म करने की अनुमति दे दी है। अब डॉक्टर अपने तरीके से ऐसे बीमार बच्चों का जीवन खत्म कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें बच्चों के माता-पिता की इजाजत लेनी होगी। दूसरी ओर इस निर्णय से चिकित्सा क्षेत्र में मौत दिए जाने को लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ संगठनों का कहना है कि यदि उन बच्चों को दवाओं के जरिए जिंदा रखा जा सकता है तो उन्हें इस प्रकार की मौत क्यों दी जानी चाहिए। हालांकि ज्यादातर विशेषज्ञ और कानून निर्माता इस नए कानून से सहमत हैं। आर्मेनिया और अजरबैजान ने रविवार को विवादित इलाके नागोर्नो काराबाख में एक-दूसरे पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया। शनिवार रात 12 बजे से दोनों देश नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र में संघर्ष विराम लागू करने के लिए तैयार हुए थे। बीबीसी के मुताबिक, आर्मेनियाई रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि अजरबैजान ने शनिवार रात 12 बजे संघर्ष विराम लागू होने के चार मिनट बाद ही तोप के गोले और रॉकेट दागे। अफगानिस्तान के पश्चिमी घोर प्रांत की राजधानी फिरोज कोहा में एक कार धमाका हुआ। इसमें करीब 16 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हो गए। अफसरों के मुताबिक, यह घटना 11.15 बजे (स्थानीय समय) सुबह हुई। धमाके से आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यह एक आत्मघाती हमला था। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरन ने कहा- धमाका घोर प्रांत के पुलिस चीफ ऑफिस के इंट्रेंस गेट के पास हुआ। यहां पर दूसरे सरकारी ऑफिस भी हैं। पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में भूस्खलन की वजह से सड़क हादसा हो गया। रविवार की सुबह राउंडो इलाके में भूस्खलन की चपेट में आकर एक बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, बस रावलपिंडी से स्कार्दू जा रही थी। राउंडों के असिस्टेंस कमिश्नर मिराज आलम के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बस में 18 लोग सवार थे। हालांकि, दो लोग हादसे से पहले बस से उतर गए थे।