Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
19-Oct-2020

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा फिलहाल यूएई में साथ वक्त बिता रहे हैं। विराट ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। उन्होंने साथ ही बताया कि तस्वीर को साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और आरसीबी के उनके साथी एबी डि विलियर्स ने क्लिक किया है। विराट और अनुष्का की यह तस्वीर सूर्यास्त के वक्त क्लिक की गई है। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव वॉ की क्रिकेट को लेकर खींची गयी तस्वीरों की एक प्रदर्शनी इस माह के अंत में आस्ट्रेलिया के सिडनी में लगायी जाएगी। इसमें वॉ की खींची गयी तस्वीरों में 70 से अधिक की इस महीने के आखिर में सिडनी में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा, ‘भारत ने मुझे यादें ही नहीं दी उसने मुझे जिंदगी बदलने वाले क्षण दिखाए। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के स्ट्राइकर एसवी सुनील ने कहा कि आगामी टोक्यो ओलंपिक तक हमें एक बेहतर टीम बनानी होगी। सुनील ने कहा कि पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने पिछले एक दशक में काफी प्रगति की है और अब टीम पहले से अधिक पेशेवर हो गयी है। सुनील ने मौजूदा भारतीय टीम की तुलना उस समय से की जब उन्होंने 2007 में एशिया कप से अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण किया था। मुंबई सिटी एफसी फुटबॉल क्लब ने सेनेगल के डिफेंडर मोरटाडा फॉल को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल के लिए अनुबंधित किया है। मोरटाडा के साथ मुंबई की टीम ने दो साल का करार किया है। मोरटाडा ने इससे पहले भी दो बार मुंबई के मुख्य कोच सर्जियो लोबेरा के मार्गदर्शन में खेला है। लोबेरा ने मोरटाडा को बेहद ही पेशेवर खिलाड़ी बताया। मुख्य कोच ने कहा, ‘‘मोरटाडा के साथ अनुबंध हमारे क्लब के लिए काफी अच्छा रहेगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर से शुरू होने जा रही लंकाई प्रीमियर लीग (एलपीएल) टी20 टूर्नामेंट का लोगो लांच किया है। इसमें शेर का साहस, संकल्प और निडरता, जोकि श्रीलंका के राष्ट्रीय ध्वज का मुख्य प्रतीक है, दिखाया गया है। एलपीएल का लोगो राष्ट्र की समृद्ध संस्कृति और विरासत, लोगों की मुक्त आवागमन की भावना और मैदान पर खेलने के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों के निडर रवैये को दिखाता है। स्टार खिलाड़ी पॉल पोग्बा इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड में बने रहेंगे। मैनचेस्टर ने पोग्बा के करार को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार पोग्बा अब 2022 तक क्लब में रहेंगे। उनका करार इस सत्र के बाद समाप्त हो रहा था। पोग्बा अभी तक इस सत्र इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में टीम के सभी तीनों मैचों में शुरुआती टीम में थे। इससे पहले पोग्बा ने कहा था कि वह स्पेनिश लीग रियल मेड्रिड की ओर से भी खेलना चाहते हैं और यह उनका एक बड़ा सपना है। आरसीबी के ओपनर आरोन फिंच को सिगरेट पीते हुए अपने कैमरे में कैद किया गया जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरसीबी के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ड्रेसिंग रूम में खड़े स्मोकिंग करते नजर आए। ऐसा भी अंदेशा लगाया गया है कि वह ई-सिगरेट पी रहे थे। वीडियो को देखने के कई सोशल मीडिया पर फैन्स ने इसको लेकर काफी नाराजगी भी जताई। समाज में कोविड-19 से लड़ाई के जज्बे को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर शुरू कार्यक्रम श्कोरोना वारियर से विनर’ के तहत रविवार को बैडमिंटन और वाकाथन स्पर्धाएं आयोजित की गयीं। यहां इन स्पर्धाओं का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने कोरोना विनर्स के साथ एक बैडमिंटन मैच भी खेला। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी मुंबई सिटी एफसी ने रविवार को सेनेगल के डिफेंडर मोरटाडा फॉल को अनुबंधित करने की घोषणा की। मोरटाडा के साथ मुंबई की टीम ने दो साल का अनुबंध किया है। मोरटाडा इससे पहले भी दो बार मुंबई के मुख्य कोच सर्जियो लोबेरा के मार्गदर्शन में खेल चुके हैं। विंडीज टीम के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने केकेआर टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। लारा आईपीएल के बीच में ही केकेआर की टीम के कप्तान बदलने से खुश नहीं है। लारा का मानना है कि कप्तान बदलना यह इशारा करता है कि टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। केकेआर टीम के लिए कप्तानी कभी बड़ा मुद्दा था ही नहीं।