Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
20-Oct-2020

सबसे बड़ी फुटबॉल लीग आज से 1 आईपीएल के 13वें सीजन का 38वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7.30 बजे से दुबई में खेला जाएगा। रविवार को आईपीएल के इतिहास का इकलौता डबल सुपर ओवर जी तकर आ रही पंजाब की टीम दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें कायम रखना चाहेगी। वहीं, दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में जगह पक्की करना चाहेंगे। 2 दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, क्रुणाल पंड्या जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल में दम दिखाकर टीम इंडिया में जगह बनाई है। इस बार देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल और राहुल तेवतिया जैसे यंग प्लेयर्स कमाल दिखा रहे हैं। शुभमन टीम इंडिया के लिए 2 वनडे खेल चुके हैं, जबकि पडिक्कल और तेवतिया ने दावेदारी पेश की है। 3 दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग ‘चौंपियंस लीग’ का 2020-21 सीजन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। यह टीमों की संख्या के लिहाज से तो सबसे बड़ी लीग है ही। मार्केट वैल्यू के लिहाज से भी सबसे बड़ी है। इसकी मार्केट वैल्यू एक लाख 16 हजार 855 करोड़ रुपए है। 32 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। नया यूरोपियन चौंपियन 222 दिन बाद यानी अगले साल 29 मई को इस्तांबुल में मिलेगा। इस दौरान 125 मुकाबले खेले जाएंगे। टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है। डिफेंडिंग चौंपियन बायर्न म्यूनिख पहले मुकाबले में बुधवार को एटलेटिको मैड्रिड से भिड़ेगी। 4 भारतीय घरेलू क्रिकेट का 2020-21 सीजन, जिसमें रणजी ट्रॉफी के लिए केवल पुरुषों की राष्ट्रीय चौंपियनशिप और संभवतरू सीनियर महिला टूर्नामेंट शामिल हैं, कोरोना वायरस महामारी के कारण बायो बबल में खेली जाएगी । इस दौरान केवल उन्हीं शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा, जिनमें कम से कम तीन मैदान, पर्याप्त होटल और आपातकाल के लिए अच्छे अस्पताल हों। मैचों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। 5 जालंधर के 66 फुटी रोड पर स्थित जालंधर हाईटस-1 से पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया। यह बुकी 18 अक्टूबर की रात किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच चल रहे मैच में सुपर ओवर पर सट्टा लगवा रहा था। आरोपियों से पुलिस ने एलसीडी, मोबाइल फोन, लैपटॉप और नकदी बरामद की है। 6 इंइंडियन प्रीमियर लीग 2020 में चेन्नै सुपर किंग्स के लिए काफी मुश्किलें रही हैं। टीम के दो सीनियर खिलाड़ी, सुरेश रैना व हरभजन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया। उसके बाद दल के दर्जनभर सदस्यों को कोरोना की परेशानी का सामना करना पड़ा। मैदान पर भी टीम के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने सफर की शुरुआत तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ की लेकिन इसके बाद वह पटरी से उतर गई। 7 दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने सोमवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण में उनकी टीम का ध्यान लक्ष्य हासिल करने पर होगा क्योंकि अभी तक उन्होंने अपने स्कोर का बचाव अच्छी तरह से किया है। दिल्ली ने अब तक नौ मैचों में सात में जीत दर्ज की है लेकिन उसने जो दो मैच हारे हैं उनमें से एक मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए गंवाया था। 9 भारतीय पुरुष शतरंज टीम ने एशियाई ऑनलाइन नेशंस (क्षेत्रीय) कप टीम चौंपियनशिप के प्रारंभिक दौर में छठे स्थान के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय टीम के लिए रविवार का दिन मिला-जुला रहा। उसने एक मुकाबला जीत, एक ड्रॉ खेला और एक हारा। टीम अब 23 अक्तूबर को अंतिम आठ चरण में मंगोलिया से खेलेगी।  10 एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) की देश में खेल गतिविधियां शुरू करने की कोशिशों को झटका लगा है। एएफआई की ओर से एनआईएस पटियाला में पहली बार आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय थ्रो चौंपियनशिप को साई ने मंजूरी नहीं दी है। साई को डर है कि चौंपियनशिप कराने से यहां ओलंपिक की तैयारियों में जुटे खिलाड़ी कोरोना के संक्रमण में आ सकते हैं। 11 दुनिया की नंबर एक भारतीय निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान ने रविवार को शेख रसेल अंतरराष्ट्रीय एयर राइफल चौंपियनशिप में स्वर्ण और शाहु तुषार माने ने रजत पदक पर निशाना साधा। प्रतियोगिता का आयोजन बांग्लादेश निशानेबाजी खेल महासंघ ने ऑनलाइन किया। इस 60 शॉट की प्रतियोगिता में छह देशों के निशानेबाजों ने हिस्सा लिया।