1 कतर की राजधानी दोहा के एयरपोर्ट पर बाथरूम में एक नवजात की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया था, उसके बाद कतर से आस्ट्रेलिया जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट को रुकवाकर महिला यात्रियों की सघन जांच की गई थी. आरोप है कि महिलाओं को कपड़े उतारकर जांच कराने को मजबूर किया गया और उन्हें घंटों रोककर रखा गया. इसकी चहुंओर आलोचना होने के बाद अब कतर ने खेद जताया है. कतर ने बुधवार को कहा कि लावारिश नवजात शव की मां को ढूंढ़ने के लिए किए गए उपाय के तहत महिलाओं की निजता का उल्लंघन करने और उन्हें दर्दनाक परीक्षण से गुजरने एवं इस दौरान महिलाओं को हुई पीड़ा पर पछतावा है. 2 लंबे समय तक प्रदूषित हवा में सांस लेने के कारण कोरोना से मौत का खतरा काफी बढ़ गया है। एक अध्ययन के मुताबिक पूरी दुनिया में वायु प्रदूषण के कारण कोरोना 15 फीसदी ज्यादा मौत हुई है। कार्डियोवैस्कुलर रिसर्च में मंगलवार को प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक दुनिया भर में ज्यादा समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने के कारण कोविड-19 से 15 फीसदी ज्यादा मौत हुई है। यूरोप में यह अनुपात करीब 19 फीसदी है, वहीं, उत्तरी अमेरिका में यह 17 फीसदी और पूर्वी एशिया में यह आंकड़ा 27 फीसदी है। शोधकर्ताओं के अनुसार कोरोना से मौत को टाला जा सकता था, यदि लोगों को बिना जीवाश्म और अन्य मानव जनित ईंधन संबंधी प्रदूषण के संपर्क में कम से कम रखा जाता। 3 टेक की दिग्गज कंपनियां फेसबुक, ट्विटर और गूगल के सीईओ अमेरिकी सीनेट की वाणिज्य समिति के सामने आज पेश होंगे। तीनों स्वेच्छा से गवाही देने के लिए तैयार हुए थे। इस दौरान सांसद इंटरनेट कंपनियों की रक्षा करने वाले एक प्रमुख कानून के बारे में इन कंपनी के सीईओ से सवाल-जवाब करेंगे। फेसबुक और ट्विटर ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की थी। फेसबुक और ट्विटर ने बताया था कि उनके सीईओ क्रमशरू मार्क जुकरबर्ग और जैक डोरसी समिति के सामने 28 अक्तूबर को पेश होंगे। सूत्रों के अनुसार, अल्फाबेट के स्वामित्व वाले गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी गवाही देने आएंगे। 4 पाक पीएम इमरान खान को इस बात की चिंता है कि इस्लामाबाद को अस्थिर करने के लिए भारत अफगान जमीन का इस्तेमाल कर सकता है। वे जम्मू-कश्मीर में भारत की नीतियों को लेकर भी काफी परेशान दिखाई दिए। उन्होंने एक बार फिर भारत की नीतियों को लेकर अपना दुखड़ा पाकिस्तानी जनता के सामने रोया। इमरान खान पाकिस्तान-अफगानिस्तान ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट फोरम के एक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। इस दो दिनी सेमीनार में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पड़ोसी अफगानिस्तान के साथ व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाना चाहता है लेकिन भारत इस मामले में एक बड़ी रुकावट है। 5 शुरुआत से ही कोरोना महामारी ने लोगों के शरीर पर हजारों तरह के प्रभाव डाले हैं, जिन पर आज भी रिसर्च चल रही है। लेकिन चीन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था जिसमें कोरोना वायरस के कारण एक डॉक्टर की त्वचा का रंग काला पड़ गया था। खुशी की बात यह है कि डॉक्टर यी फैन की त्वचा अब पहले की तरह सामान्य हो गई है, जिसे लेकर वह काफी खुश हैं। यी फैन हृदयरोग विशेषज्ञ हैं जो मरीजों का इलाज करते वक्त कोरोना से पीड़ित हो गए थे। एक प्रवक्ता ने कहा कि उनकी त्वचा काली इसलिए पड़ गई थी क्योंकि उन्होंने गहन देखभाल के दौरान एक एंटीबायोटिक दवा ले ली थी। इसके कारण उनकी त्वचा का रंग इतना गहरा हो गया था। 6 चीन से मिल रही लगातार धमकियों के बीच अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने ताइवान को 2.37 अरब डॉलर की घातक हार्पून मिसाइलों की डील को मंजूरी दी है। अमेरिका की हथियार निर्माता कंपनियों के खिलाफ चीन के प्रतिबंध लगाने की घोषणा के तुरंत बाद ट्रंप प्रशासन ने यह फैसला किया। चीन ने जिन अमेरिकी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है, उसमें बोइंग भी शामिल है जो इस मिसाइल को बनाती है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि अमेरिका ताइवान में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और यह मानता है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता में ताइवान की सुरक्षा को सबसे अहम मानता है। 7 विश्व में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब तक 4.38 करोड़ के पार हो चुका है जबकि कुल 11.66 लाख से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो चुकी है। हालांकि इस महामारी से दुनिया में कुल 3.22 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। इस बीच, ईरान ने देश के कई हिस्सों में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया है। ईरान में करीब दो तिहाई प्रांतों में दोबारा महामारी फैलने की वजह से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां तक कि मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या कम पड़ने लगी है। पश्चिमी एशिया के सबसे अधिक प्रभावित इस देश में 24 घंटे के भीतर 5,960 नए मरीज मिले हैं जबकि 337 लोगों की इसी अवधि के दौरान मौत हो गई है। 9 अगस्त में हुए रिपब्लिकन कन्वेंशन के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी मेलानिया कैम्पेन में शामिल हुईं। पेन्सिलवेनिया की एक रैली में मेलानिया ने कहा- मेरे पति डोनाल्ड ट्रम्प सही मायनों में फाइटर हैं। उन्होंने चार साल अमेरिकी लोगों की सेवा की है। आप उन्हें एक मौका और दें, ताकि वे देश को फिर से मजबूत और ताकतवर बना सकें। अमेरिका में 3 नवंबर को चुनाव हैं। ट्रम्प का बाकी परिवार देश के अलग-अलग हिस्सों में कैम्पेन कर रहा है। लेकिन, मेलानिया पहली बार इसका हिस्सा बनीं। 10 पाकिस्तान की संसद ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के इस्लाम विरोधी बयान को लेकर सोमवार को निंदा प्रस्ताव पेश किया। इतना ही नहीं विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने फ्रांस से अपने राजदूत वापस बुलाने का भी प्रस्ताव दिया। लेकिन, यहां गौर करने वाली बात यह है कि फ्रांस में पिछले तीन महीने से पाकिस्तान का कोई राजदूत है ही नहीं। तीन महीने पहले ही फ्रांस के राजदूत मोइन-उल-हक को चीन का एंबेसडर बना दिया गया था। तब से वहां इस पद पर किसी को तैनात नहीं किया गया है। कई सीनियर डिप्लोमैट्स अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, विदेश मंत्रालय का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है।