कोरोना का कहर, 6 महीने के लिए लगी हेल्थ इमरजेंसी 1 सर्दिया शुरू होती ही स्पेन में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर शुरू हो गया है. इसको देखते हुए देश में छह महीने के लिए हेल्थ इमरजेंसी लगा दी गई है. कोरोना ने पहली लहर में भी स्पेन में कहर ढाया था. देश में अबतक 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 2 कोरोना वायरस महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था और नौकरियां मुख्य मापदंडों में से एक हैं, जिस पर मतदाता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन में से किसी एक को तीन नवंबर के चुनावों में अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में चुनेंगे। अमेरिकी मतदाताओं का ऐसा कहना है। उन्होंने कहा, अर्थव्यवस्था और कोरोना वायरस दोनों ही कई तरह से एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। अमेरिका में इस खतरनाक बीमारी के चलते अब तक 2,30,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं, 90 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। इसका प्रभाव अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिला है। 3 पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहा सैन्य गतिरोध आगामी सर्दी के सीजन में भी कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने अपने जवानों को लद्दाख की भयानक सर्दी से निपटने के लिए आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए हैं। चीनी रक्षा मंत्रालय के इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि चीन अपनी सेना को क्षेत्र में माइनस 40 डिग्री तक तापमान पहुंच जाने पर भी पीछे नहीं हटाएगा। 4 फ्रांस के नीस शहर में एक चर्च के बाहर दो महिलाओं समेत तीन लोगों की हत्या से पूरे देश में आक्रोश है। फ्रांस ने इसे आतंकी घटना करार दिया है। इसको लेकर दुनिया के तमाम मुल्क फ्रांस के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। यूएई के विदेश मंत्रालय ने आतंकवाद के खिलाफ इन आपराधिक कृत्यों की कड़ी निंदा करते हुए बयान जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि वह हिंसा के सभी रूपों को स्थायी रूप से खारिज करता है। वहीं ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने इस घातक चाकू हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, हम नीस शहर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। 5 कोरोना वायरस से बचने के लिए दुनियाभर के देशों में अधिकतर कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम करने की नीति को लागू कर रखा है। इसी बीच बैंक ऑफ इंग्लैंड के प्रमुख अर्थशास्त्री एंडी हालडेन का कहना है कि घर से काम करने की नीति का लाभ ये है कि संक्रमण से बचाव होगा। लेकिन हानि ये है अगर ये व्यवस्था लंबे समय तक जारी रहेगी तो इससे कर्मचारियों की रचनात्मकता और उत्पादकता में कमी आएगी। हालडेन ने कहा कर्मचारियों का अपने अधीनस्थों से आमना-सामना न होने के कारण टीमवर्क के स्तर में कमी आएगी। इसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। बाजार की प्रतिस्पर्धा तो दूर अब आपसी प्रतिस्पर्धा का स्तर पर भी काफी हद तक कम हो चुका है। 6 फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमानुअल मैक्रों के इस्लामी कट्टरवाद के खिलाफ बयान को लेकर कई मुस्लिम देश और संगठन उनसे नाराज हैं। हालांकि भारत उनके समर्थन में खुल कर आ गया। भारत ने मैक्रों पर व्यक्तिगत हमले और आतंकवादी हमलों को गलत बताया है। भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला फ्रांस की यात्रा पर हैं। उन्होंने राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार एमानुएल बोने से मुलाकात कर फ्रांस में आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों के प्रति कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस के सासंवेदना व्यक्त की। साथ ही पीएम मोदी के संदेश से अवगत कराया थ खड़ा है। 7 वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मास्क तैयार किया है जो कोरोना के कणों को जलाकर भस्म कर देगा। मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के शोधकर्ताओं ने तांबे की जाली से लैस एक ऐसा मास्क बनाया है। जो नाक-मुंह से निकलने वाली पानी की सूक्ष्म बूंदों (एयरोसोल) में मौजूद कोरोना वायरस के अंश को जलाकर खाक कर देगा। दरअसल, बैटरी से संचालित इस मास्क की जाली 194 डिग्री फारनहाइट (करीब 90 डिग्री सेल्सियस) पर तपती रहती है। जो वायरस के खात्मे के लिए उपयुक्त है। निर्माताओं ने इसे ऊष्मारोधी नियोप्रीन से तैयार विशेष फैब्रिक में कैद किया है। 8 कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फौसी ने जल्द कोरोना वैक्सीन मिलने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि यदि सब ठीक रहा तो दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में कुछ उच्च जोखिम वाले अमेरिकियों के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक उपलब्ध हो जाएगी। बता दें कि डॉ. फौसी इससे पहले भी कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर ऐसी ही उम्मीद जता चुके हैं। 9 पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान अराजकता और अव्यवस्था का जोखिम नहीं उठा सकते, क्योंकि ऐसी स्थिति में दोनों देशों के लिए इसके परिणाम विनाशकारी होंगे। थल सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने बुधवार को पश्चिमी सीमा पर सैनिकों से मुलाकात की और पेशावर के एक अस्पताल का दौरा कर एक धार्मिक मदरसे में बम विस्फोट से घायल हुए पीड़ितों को सांत्वना दी। इस घटना में आठ छात्रों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार जनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों को विरोधी ताकतों के बारे में सावधानी बरतनी चाहिए ताकि वे आतंकवादी गतिविधियों में जानबूझकर या अनजाने में इस्तेमाल न किए जा सकें। 10 अमेरिका में इस वर्ष हो रहा राष्ट्रपति चुनाव देश के इतिहास का सबसे महंगा चुनाव बनने जा रहा है। इस चुनाव में पिछले राष्ट्रपति चुनाव के मुकाबले दोगुनी राशि खर्च होने का अनुमान है। इस बार करीब 14 अरब डॉलर खर्च होने की अनुमान है। शोध समूह ‘द सेंटर फॉर रेस्पॉनसिव पॉलिटिक्स’ ने कहा कि मतदान से पहले के आखिरी महीने में राजनीतिक चंदे में भारी वृद्धि हुई है। शोध समूह के मुताबिक, इस राजनीतिक चंदे में भारी बढ़ोतरी की वजह से इस चुनाव में जो 11 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान लगाया गया था, वह पीछे छूट गया है। अनुमान है कि चुनाव में खर्च के पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं। 11 पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एक महिला को उसके पति ने महज 5 हजार रुपये के लिए चार दरिंदों को बेच डाला। चारों ने महिला के साथ 21 दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया। यह घटना लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर उत्तरी सरगोधा में हुई थी। दरिंदगी का शिकार हुई पीड़िता जान बचाकर आरोपियों के चंगुल से भाग निकली। इसके बाद उसने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला पुलिस में मामला दर्ज कराया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मुहम्मद एजाज ने जिला पुलिस अधिकारी सरगोधा को नोटिस जारी कर 2 नवंबर तक इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है। हाल ही में पंजाब प्रांत में कई सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं।