दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रविवार को 5 करोड़ के पार हो गया। अब तक 5 करोड़ 12 लाख 32 हजार 905 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। राहत की बात है कि इनमें 3 करोड़ 60 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 12 लाख 68 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। यूक्रेन में राष्ट्रपति के बाद अब फाइनेंस और डिफेंस मिनिस्टर भी पॉजिटिव हो गए हैं। दूसरी तरफ, फ्रांस में नाटकीय तरीके से मामले कम हुए हैं। यूक्रेन में राष्ट्रपति के बाद अब फाइनेंस और डिफेंस मिनिस्टर भी पॉजिटिव पाए गए हैं। राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेन्स्की के ऑफिस से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति के कुछ एडवाइजर्स भी संक्रमित हैं, लेकिन इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। इतने बड़े पैमाने पर संक्रमण के बाद सरकार में हड़कम्प है। हालांकि, सरकार ने लोगों से कहा है कि राष्ट्रपति और बाकी मंत्री घर से काम करते रहेंगे क्योंकि सभी की हालत ठीक है। इस बीच सरकार ने देश में लॉकडाउन न हटाने की बात भी कही है। फ्रांस में 8 दिन से हर दिन औसतन 50 हजार केस मिल रहे थे। लेकिन, सोमवार को इनकी संख्या नाटकीय रूप से सिर्फ 20 हजार के करीब हो गई। देश में लॉकडाउन पर सवाल उठ रहे थे और इसका सड़कों पर विरोध भी हो रहा था। अब सरकार ने कहा है कि इससे बहुत फायदा हुआ है। देश के प्रमुख शहरों में अक्टूबर से ही लॉकडाउन है। देश में 10 दिन से लॉकडाउन है। सोमवार को कुल 20 हजार 155 संक्रमित मिले। वैसे एक तथ्य यह भी है कि संक्रमितों की संख्या भले ही कम हुई हो, लेकिन हॉस्पिटल्स में भर्ती होने वालों की संख्या कम नहीं हुई। अमेरिका दुनिया का पहला देश बन गया है जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया है। रॉयटर्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। बीते 10 दिन में अमेरिका में लाखों मामले सामने आए हैं। वॉशिंगटन में 293 दिन पहले कोरोना का पहला केस आया था। अमेरिका में शनिवार को 1 लाख 31 हजार 420 मामले दर्ज किए गए थे। अमेरिका में बीते सात दिन में कोरोना के नए मामले आने का औसत 1 लाख 5 हजार 600 रहा। लाॅस एंजिलिस में हेलिकाॅप्टर एंबुलेंस से लाया जा रहा दिल प्रत्याराेपण से पहले ही हादसे का शिकार हाे गया। लेकिन स्वास्थ्यकर्मियाें और दमकलकर्मियाें की सजगता और तत्परता की बदाैलत उसे तुरत-फुरत प्रत्यारोपण का इंतजार कर रहे मरीज तक पहुंचा दिया गया। दरअसल, हेलिकाॅप्टर ने प्रत्याराेपण के लिए दिल लेकर सैन डिएगाे से पूर्वी लाॅस एंजिलिस के लिए उड़ान भरी थी। दाेपहर करीब 3:15 बजे हाॅस्पिटल की छत पर बने हेलिपैड पर लैंडिंग से पहले वह अचानक घूमने लगा और क्रैश हाे गया। आठ सीटर अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाॅप्टर के परखच्चे पूरी छत पर फैल गए। खुशकिस्मती से पायलट काे मामूली चाेटें आईं और दाे स्वास्थ्यकर्मी बाल-बाल बच गए। चुनाव कैम्पेन में कोरोना से बचाव पर काफी जोर देने वाले अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन ने इससे निपटने के लिए काम शुरू कर दिया है। उन्होंने सोमवार को इसके लिए बनाई गई टीम का ऐलान किया। इसमें भारतवंशी विवेक मूर्ति को भी शामिल किया गया है। विवेक मूर्ति अमेरिका के पूर्व सर्जन जनरल हैं। येल मेडिकल स्कूल के ग्रेजुएट मूर्ति को 2014 में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सर्जन जनरल नियुक्त किया था। वे पब्लिक हेल्थ सर्विस कमीशन कोर में वाइस एडमिरल भी रह चुके हैं। उनकी पारिवारिक जड़ें कर्नाटक से जुड़ी हैं। टीम में मूर्ति के साथ फेडरल ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के पूर्व कमिश्नर डेविड केसलर और येल पब्लिक हेल्थ प्रोफेसर मार्केला नुनेज स्मिथ भी शामिल हैं। अमेरिकी प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हार हो चुकी है। हालांकि वे इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। अब व्हाइट हाउस से उनके परिवार टूटने की खबरें भी आ रही हैं। ट्रम्प के सहायकों का दावा है कि मेलानिया से उनकी शादी टूटने की कगार पर है। पूर्व सहायक स्टेफनी वोल्कॉफ का दावा है कि मेलानिया शादी टूटने के बाद के समझौते पर बातचीत कर रही थीं, ताकि उनके बेटे बैरन को ट्रम्प की संपत्ति में बराबरी का हिस्सा मिल सके। वोल्कॉफ यह भी कहती हैं कि व्हाइट हाउस में मेलानिया और ट्रम्प का बेडरूम अलग-अलग था। रिश्ता सिर्फ नाम का था। पाकिस्तान की एयरलाइनों को दुनिया के 188 देशों में जल्द ही प्रतिबंध लगाया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) द्वारा जरूरी पायलट लाइसेंसिंग और अन्य मुद्दों पर वैश्विक मानकों को पूरा करने में नाकाम रहने के कारण पाकिस्तान पर यह मार पड़ना तय माना जा रहा है। लाइसेंस घोटाले के कारण ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के अलावा कुछ मुस्लिम देश पहले ही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की उड़ानों को प्रतिबंधित कर चुके हैं। द नेशनल टाइम्स ने भी एक रिपोर्ट में कहा कि 3 नवंबर को पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (पीसीएए) को आईसीएओ ने इस बाबत बाकायदा एक पत्र लिखा है। अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडन ने पदभार संभालने से पहले ही अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। उन्होंने सोमवार को अमेरिका के लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वे कोरोना के प्रभाव को खत्म करने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में कामयाब होंगे। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए लोगों से मास्क पहनने के लिए कहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि हो सकता है कि इससे आपके बच्चे के शिक्षक की जिंदगी बच जाए या आपके धर्मस्थल का कोई सदस्य सुरक्षित हो जाए। इसलिए कृपया मास्क पहनें, अपने लिए, अपने पड़ोसियों के लिए। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों की वजह से कई देशों में दोबारा से लॉकडाउन लगा दिया गया है। जबकि अभी तक इसकी कोई भी वैक्सीन नहीं बन पाई है। वहीं सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अधनोम ग्रेबेसियस ने कोविड-19 को लेकर दुनिया को चेताया है। टेड्रोस ने कहा, 'हम भले ही महामारी से लड़ते हुए थक गए हों, लेकिन वायरस अभी नहीं थका है। डब्ल्यूएचओ की मुख्य वार्षिक सभा में बोलते हुए टेड्रोस ने यह बातें कहीं, उन्होंने नए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का भी समर्थन किया और आशा जताई कि इससे महामारी को समाप्त करने के लिए वैश्विक सहयोग मिलेगा। व्हाइट हाउस में मौजूद राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकारों ने उन्हें बताया है कि अगर चुनाव को लेकर वह कानूनी लड़ाई जारी रखते हैं तो उनके जीतने के आसार कम हैं। कई रिपब्लिकन इस समय बंटे हुए हैं कि कानूनी कार्रवाई पर आगे बढ़ना चाहिए या नहीं। ट्रंप के निजी वकील रूडोल्फ गियुलियानी जहां कानूनी कार्रवाई पर आगे बढ़ने का समर्थन कर रहे हैं, वहीं उनके सलाहकार व सचिव इसके खिलाफ हैं। वे मानते हैं कि कानूनी कार्रवाई के बावजूद चुनाव परिणाम अब नहीं बदलने वाला। इसके बावजूद ट्रंप ने रविवार शाम घोषणा की है कि जॉर्जिया में प्रतिनिधि डो कॉलिन्स फिर से होने वाली गणना की निगरानी करेंगे।