Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Dec-2020

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. दरअसल, साल 2017 में हुए ग्लोबल आंट्रप्रन्योपशिप समिट को आज पूरे 3 साल हो गये है जिसमें में भाग लेने के लिए वो भारत आयी थी. पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ संयुक्त विपक्ष ने सोमवार को मुल्तान शहर में जलसा किया। इस जलसे की सबसे खास बात यह रही कि इसमें विपक्षी नेताओं की दो बेटियां शामिल हैं। जो इमरान सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए अलग अलग पार्टियों में होने के बावजूद एक साथ मंच साझा किया। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को वित्त मंत्री के पद के लिए जेनेट येलेन को और व्हाइट हाउस के शीर्ष पद प्रबंधन एवं बजट कार्यालय निदेशक के रूप में भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को नामित किया। अगर अमेरिकी सीनेट से इसकी पुष्टि हो जाती है तो 74 वर्षीय येलन 231 साल के इतिहास में वित्त मंत्रालय का नेतृत्व करने वाली पहली महिला होंगी। भारत को छोड़कर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के बाकी सभी सदस्य देशों ने सोमवार को हुई ऑनलाइन बैठक के दौरान एक बार फिर चीन की महत्वाकांक्षी वन बेल्ट, वन रोड (ओबीओआर) परियोजना का समर्थन किया। भारत कई बार 50 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को लेकर अपना विरोध जता चुका है जोकि ओबीओआर परियोजना का हिस्सा है और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है। चीन के विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान में ऑस्ट्रेलिया द्वारा युद्ध अपराध की कंप्यूटर से बनाई तस्वीर सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इस पर आगबबूला हुए ऑस्ट्रेलिया ने चीनी सरकार को बेशर्म बताया और उसे माफी मांगने को कहा है। इस घटना से दोनों देशों के बीच पहले से तनावग्रस्त संबंध और बिगडऩे की आशंका है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने सोमवार को यह तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट कीं