Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
28-Dec-2020

दुनियाभर में कोरोना ने लोगों की नौकरियों और सैलरी को प्रभावित किया। लेकिन, अब देश में नौकरियां वापस मिलने लगी हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मई से अक्टूबर के बीच 5 लाख 26 हजार 389 लोगों को अलग-अलग सेक्टर में नौकरियां मिलीं। अच्छी बात यह है कि यदि सालाना आधार पर देखा जाए तो भी पिछले साल की तुलना में इस वर्ष अक्टूबर महीने में 4.24 फीसदी अधिक लोगों को नई नौकरियां मिली हैं। आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2020 है यानी इसके लिए अब सिर्फ चार दिन ही बचे हैं। आखिरी समय में जल्दबाजी में किसी गड़बड़ी से बचने के लिए सभी दस्तावेज जुुटाकर आईटीआर दाखिल कर लेना ही बेहतर होगा। नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए बिना फॉर्म-16 के रिटर्न भरना काफी कठिन होता है। इसी फॉर्म से पता चलता है कि नौकरीपेशा का कुल (ग्रॉस) वेतन क्या है और कितना टीडीएस (स्रोत पर कटौती) कटता है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने एक बार फिर ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और परमिट का वैधता को बढ़ा दिया है। अब मोटर व्हीकल के डॉक्यूमेंट 31 मार्च 2021 तक वैध रहेंगे। यानी जिन डॉक्यूमेंट्स की वैधता खत्म हो गई है, वे अब वैध रहेंगे। कोविड-19 को देखते हुए 30 मार्च 2020 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक्सपायर हो चुके मोटर व्हीकल डॉक्यूमेंट्स की वैधता को जून तक के लिए बढ़ा दिया था। अमेरिकी की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला अपनी कारों की भारत में जून 2021 से डिलिवरी शुरू कर सकती है। इसके लिए कंपनी अगले महीने यानी जनवरी से बुकिंग शुरू कर सकती है। कंपनी अपनी एंट्री लेवल सेडान मॉडल-3 के जरिए भारत में कदम रखेगी। दुनियाभर में क्रूड स्टील उत्पादन नवंबर महीने के दौरान बढ़ा है। इसमें भारत भी शामिल है। नवंबर माह में भारत द्वारा क्रूड स्टील उत्पादन 9.24 मिलियन टन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 8.93 मिलियन टन रही थी। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के मुताबिक 64 देशों के लिए क्रूड स्टील उत्पादन नवंबर माह में 158.26 मिलियन टन रहा, जो पिछले साल नवंबर में कुल उत्पादित 148.42 मिलियन टन की तुलना में 6.6 फीसदी अधिक है। दुनिया की सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतों में तेजी जारी है। पहली बार बिटकॉइन की कीमत 26 हजार डॉलर प्रति यूनिट के पार पहुंच गई है। रविवार सुबह यह 26,900 डॉलर प्रति यूनिट के करीब पहुंच गया था। बीते 24 घंटे में बिटकॉइन की कीमतों में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है। इस साल अब तक बिटकॉइन की कीमतों में 271 फीसदी की बढ़ोतरी रही है।