नौकरीपेशा लोगों के लिए यह खबर उन्हें सावधान करने वाली है। दरअसल सरकार अप्रैल 2021 से नए नियम लागू कर रही है, इसके कारण आपके हाथ में आने वाली सैलरी यानी टेक होम सैलरी कम हो सकती है। दरअसल, सरकार नए कंपनसेशन नियम लागू करने जा रही है, ताकि कर्मचारियों अपने भविष्य के ज्यादा पैसा सुरक्षित बता दें कि गत वर्ष केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के वेतन-भत्तों को लेकर नया कानून बनाया है। इसे संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल चुकी है। अब माना जा रहा है कि सरकार अधिसूचना जारी कर इसे लागू करने जा रही है। यह साल दुनियाभर के बाजारों के लिए भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा। मार्च सबसे बुरा रहा, क्योंकि उस महीने दुनियाभर के निवेशकों ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण शेयर बेचे। लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार भी थमी रही। इस वजह से अमेरिका और यूरोप के शेयर बाजारों में गिरावट के 33 साल के रिकॉर्ड टूट गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत अब 2020 की महामारी के सबसे बुरे दौर से निकलने को तैयार है। वित्त मंत्रालय द्वारा कैश को संरक्षित करने के लिए वर्ष के शुरू में 80 से अधिक सरकारी विभागों और मंत्रालयों पर लगाए गए अंकुश को इस तिमाही में ढीला कर दिया गया है। सरकार ने इनकम टैक्स फाइल करने का समय बढ़ा दिया है। अब 10 जनवरी तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया जा सकता है। अभी तक ढ्ढञ्जक्र फाइल की आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी। यह ढ्ढञ्जक्र फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के लिए होगा। वित्त मंत्रालय ने बुधवार शाम को यह जानकारी दी। हेल्थकेयर 2020 में दूसरे सभी सेक्टर इंडेक्स से दमदार रहा है। हेल्थकेयर इस साल 61 पर्सेंट उछला है। सेक्टर की कंपनियों ने इस साल जबर्दस्त रिटर्न दिया है। यहां हम 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट कैप वाली आठ दिग्गज कंपनियों की बात कर रहे हैं जिनके शेयरों में 200 पर्सेंट से ज्यादा की उछाल आई है। वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 63 रुपए गिरकर 49,976 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी मजबूत मांग के चलते 243 रुपए बढ़कर 68,340 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।