फेसबुक के एडवारटाइजिंग इंटीग्रिटी प्रमुख रॉब लीदर्न ने कंपनी छोड़ दी है। रॉब लीदर्न कंपनी के विज्ञापन प्रोडक्ट देखा करते थे और उनके ही दौर में राजनीतिक और कोरोना वायरस पर गलत सूचनाओं की बातें सामने आई थीं। उनकी कंपनी से इस हफ्ते विदाई हो चुकी है। रॉब प्रोडक्ट मैनेजमेंट के निदेशक थे। उन्होंने पिछले महीने ही कहा था कि वह दिसंबर 30 तक कंपनी छोड़ देंगे। इंडियन आयल की इंडेन गैस के ग्राहक अब एलपीजी सिलेंडर भराने को लेकर बुकिंग महज एक मिस्ड कॉल देकर करा सकते हैं। इंडियन आयल के शुक्रवार को जारी आधिकरिक बयान के अनुसार उसके एलपीजी ग्राहक सिलेंडर भराने को लेकर देश में कहीं से भी एक मिस्ड कॉल नंबर 8454955555 का उपयोग कर सकते हैं। शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी ने देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी पर 40 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 25 करोड़ और अंबानी पर 15 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। मामला रिलायंस पेट्रोलियम के शेयरों की ट्रेडिंग से जुड़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक कंपोजिट डिजिटल पेमेंट इंडेक्स का निर्माण किया है। इस इंडेक्स से यह पता चलेगा कि देशभर में पेमेंट्स का किस स्तर तक डिजिटाइजेशन हुआ है। इस इंडेक्स में 5 मुख्य पैरामीटर्स होंगे। ये 5 पैरामीटर्स अलग-अलग समयावधि में देश में डिजिटल पेमेंट्स के पेनीट्रेशन का आकलन करने में मदद करेंगे। बयान के मुताबिक ये पैरामीटर्स हैं- पेमेंट इनेबलर्स, पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर-डिमांड साइड फैक्टर्स, पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर-सप्लाई साइड फैक्टर्स, पेमेंट परफॉर्मेंस और कंज्यूमर सेंट्रिसिटी। दिसंबर सीजन में गाडियों की खुदरा बिक्री कम रहेगी, दौलत कैपिटल ने यह बात 28 दिसंबर को जारी अपनी रिपोर्ट में कही थी। ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए कम डिस्काउंट, किसानों के आंदोलन और 2021 के नए मॉडल के इंतजार में गाडियों की कम खरीदारी जैसी वजहें गिनाई थीं। जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था खुल रही है, वैसे-वैसे इसका असर भी दिख रहा है। अगर अर्थव्यवस्था की रफ्तार थोड़ी भी तेज हुई तो हर महीने गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स का कलेक्शन 1.25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकता है। इस बात की उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि रिजर्व बैंक से लेकर दूसरी एजेंसियों तक, सबका मानना है कि जनवरी से मार्च 2020 के दौरान जीडीपी ग्रोथ पॉजिटिव रहेगी। आनंद राठी सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी कहते हैं कि हालांकि जीएसटी कलेक्शन ने कोरोना के पहले के स्तर के आंकड़े को पार कर लिया है, लेकिन अभी इसमें और बढ़ोतरी की गुंजाइश है। रिकॉर्ड गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स कलेक्शन के बाद साल के पहले दिन बिजली खपत के मोर्चे पर भी अच्छी खबर आई है। सरकारी डाटा के मुताबिक, दिसंबर 2020 में बिजली खपत में 6.1त्न की ग्रोथ रही है। इस अवधि में 10.7.3 बिलियन यूनिट बिजली की खपत रही है। यह डाटा बताता है कि देश में आर्थिक गतिविधियों में लगातार सुधार हो रहा है। डाटा के मुताबिक, दिसंबर 2019 में 101.08 बिलियन यूनिट बिजली की खपत रही थी। सरकारी डाटा के मुताबिक, कोविड-19 के कारण मार्च से बिजली खपत में गिरावट आ गई थी।