Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
04-Jan-2021

कोरोना के कारण एक ओर जहां मैन्युफैक्चरिंग, ऑटो समेत कई सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुए, वहीं टेलीकॉम सेक्टर के व्यारे-न्यारे हो गए। लॉकडाउन और वर्क फ्रोम होम के कारण लोगों ने घर से काम निपटाने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया, जिससे डाटा की खपत आसमान छूने लगी। प्रति व्यक्ति डाटा कंजप्शन 12 जीबी प्रतिमाह तक पहुंच गया और कंपनियों के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 185 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। बिजली उत्पादक कंपनियों का डिस्कॉम यानी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों पर बकाया पिछले साल नवंबर में 35त्न बढ़कर 1.41 लाख करोड़ रुपए रहा। यह 2019 की समान अवधि में 1.04 लाख करोड़ रुपए था। नवंबर में प्राप्ति पोर्टल द्वारा यह जानकारी दी गई। पोर्टल को मई 2018 में बिजली कंपनियों और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के खरीद में पारदर्शिता के लिए लॉन्च किया गया था। साल के आखिरी महीने में ऑनलाइन लेनदेन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2020 में यूपीआई और भीम के जरिए रिकॉर्ड 223 करोड़ से ज्यादा लेनदेन हुए हैं। इस दौरान कुल 4 लाख 16 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का लेनदेन हुआ। अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला ने कैलेंडर ईयर 2020 में 4,99,550 वाहनों की डिलिवरी की है। हालांकि, कंपनी अपने फाउंडर एलन मस्क के लक्ष्य से चूक गई है। एलन मस्क ने कोरोना महामारी से पहले 2020 में 5 लाख वाहनों की डिलिवरी का लक्ष्य तय किया था। टेस्ला ने शनिवार को यह जानकारी दी। देश का बजट एक महीने से भी कम समय में पेश होने वाला है। सरकार ने पहले ही बता दिया है कि यह बजट एकदम अलग होगा। यह आत्मनिर्भर भारत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। ऐसे में आर्थिक मामलों के जानकार 2021-22 के आम बजट को लेकर कई कयास लगा रहे हैं। भारतीय रेलवे ने दिसंबर 2020 में बीते साल के मुकाबले 6.87 फीसदी ज्यादा सामान की ढुलाई की है। इस कारण रेलवे की माल ढुलाई से होने वाली कमाई में भी 8.54 फीसदी की इजाफा हुआ है। रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिसंबर 2019 के 108.84 मिलियन टन के मुकाबले दिसंबर 2020 में रेलवे ने 118.13 मिलियन टन सामान की ढुलाई की है। क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन नए साल की शुरुआत में ही रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है। शनिवार को इसमें लगभग 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, और इसके साथ ही बिटकॉइन की कीमत 32,606 डॉलर (रविवार सुबह 8 बजे) यानी करीब 23 लाख 83 हजार रुपए प्रति यूनिट पर पहुंच गई है। बीते साल यानी 2020 में इसकी कीमत में 300 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी हुई है।