Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
05-Jan-2021

हैदराबाद एयरपोर्ट अन्य देशों को कोरोनावायरस वैक्सीन डोज का निर्यात करने के लिए तैयार है। इसके मद्देनजर हैदराबाद एयरपोर्ट वैक्सीन फ्रेट कॉरिडोर बनाने के लिए दुबई हवाई अड्डे के साथ एक समझौता किया है। जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो (जीएमआर-हाइड) और दुबई एयरपोर्ट्स ने सोमवार को घोषणा की कि वे संयुक्त रूप से एक अन्य वैक्सीन एयर फ्रेट कॉरिडोर उत्पाद बनाने जा रहे हैं। साल 2021 की शुरुआत कोविड वैक्सीन की गुड न्यूज के साथ हुई है। कोविशील्ड और कोवैक्सिन नाम की वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में लोगों तक इस वैक्सीन को पहुंचाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ऐप जारी कर दिया है। वैक्सीनेशन के लिए तैयार किए गए इस ऐप का नाम कोविनहै। कोविन ऐप की मदद से वैक्सीन डिलीवरी की रियल टाइम मॉनिटरिंग में मदद मिलेगी। कोरोनावायरस महामारी के साए में बीते साल 2020 का अंत मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर ने विकास के साथ किया। सोमवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण के मुताबिक दिसंबर 2020 में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला साल के अंत में भी नहीं रुक पाया। सोने की मांग में तेजी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 871 रुपए बढ़कर 51,115 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी भी मजबूत मांग के चलते 2,114 रुपए बढ़कर 70,237 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 871 रुपए या 1.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,115 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 10,514 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न् एक लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप को पार करने के साथ ही बजाज ऑटो दुनिया की सबसे वैल्यूएबल टू-व्हीलर कंपनी बन गई है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर प्राइस 3,479 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए था। आज भी कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ से ऊपर बना हुआ है। दुनिया के 25वें सबसे अमीर शख्स अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा पिछले दो महीने से लापता हैं। जैक मा ने चीन के ब्याजखोर वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की अक्टूबर में शंघाई में दिए भाषण में तीखी आलोचना की थी। जिसके बाद उनका चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विवाद भी हुआ था। इसके बाद पिछले दो महीने से नहीं देखे गए हैं।