Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
08-Jan-2021

रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी पेट्रोल कीमतों पर जल्द बड़ी राहत मिल सकती है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने सरकार से ऊंची पेट्रोल, डीजल कीमतों पर राहत देने की सिफारिश की है। मंत्रालय ने कहा है कि उत्पाद शुल्क में कटौती कर जनता को बड़ी राहत दी जा सकती है। मंत्रालय के मुताबिक, कोरोनाकाल में पेट्रोल डीजल पर बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क में अगर 50 फीसदी कटौती भी कर दी जाए, तो पेट्रोल के दाम 5 रुपये प्रति लीटर तक नीचे आ सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान सरकार ने पेट्रोल पर एकमुश्त 10 रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ाया था। टेस्ला इंक और स्पेस एक्स के प्रमोटर एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। इनका नेटवर्थ (न्यूयॉर्क के समय के मुताबिक सुबह 10.15 बजे) 188.5 अरब डॉलर हो गया। टेस्ला के शेयरों के दाम में गुरुवार को आई तेजी ने मस्क को अमीरों की लिस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया। अमीरों की लिस्ट में बुधवार तक सबसे आगे रहे अमेजन के प्रमोटर जेफ बेजोस दूसरे नंबर आ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, बुधवार को बेजोस का नेटवर्थ 184 अरब डॉलर और मस्क का 181.1 अरब डॉलर था। इस फाइनेंशियल ईयर में देश की इकोनॉमी शून्य से भी 7.7 फीसदी नीचे रह सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है- कोरोना के चलते आर्थिक गतिविधियों में आई गिरावट। 1979-80 के बाद पहली बार किसी साल ग्रोथ रेट निगेटिव रहेगी। 1979-80 में ग्रोथ रेट -5.2 फीसदी थी। पिछले साल देश की ग्रोथ रेट 4.2 फीसदी रही थी, लेकिन पहली तिमाही में ग्रोथ -23.9 फीसदी पर आ गई थी। दूसरी तिमाही में हालत बेहतर हुई और गिरावट -7.5 फीसदी रह गई। इन आंकड़ों की अहमियत इस लिहाज से है कि अगला बजट इन्हीं आंकड़ों पर आधारित होगा। पंजाब नेशनल बैंक के धोखाधड़ी मामले में वांटेड भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय को दिए गए अपने बयान में अपने बैंक अकाउंट्स और संपत्ति और एक ट्स्ट का ब्योरा दिया है। इनमें मुंबई में 19.5 करोड़ रुपए का एक फ्लैट, न्यूयॉर्क में 220 करोड़ रुपए के 2 फ्लैट्स, स्विस बैंक में 270 करोड़ रुपए के दो अकाउंट्स, लंदन में 62 करोड़ रुपए का एक फ्लैट और मुंबई में 1.92 करोड़ रुपए का एक बैंक अकाउंट शामिल है। पूर्वी मोदी और उनके पति नीरव मोदी के खिलाफ गवाह बन गए हैं। पूर्वी मोदी के आवेदन को मुंबई कोर्ट से सोमवार को अनुमति मिल गई है। देश में जल्दी ही नए स्टॉक एक्सचेंज खुल सकते हैं। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इसके लिए नियमों का ड्राफ्ट जारी किया है और 5 फरवरी तक इस पर सुझाव मांगे हैं। सुझाव मिलने के बाद वह नियमों को अंतिम रूप देगा। नए एक्सचेंज खुलने से कंपटीशन बढ़ेगा। इसका फायदा आखिरकार निवेशकों को कम चार्ज के रूप में मिल सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फ्रॉड के नए तरीके को लेकर चेतावनी जारी की है। साइबर अपराधी बैंकों के टोल फ्री नंबर के समान मोबाइल नंबर का उपयोग करके लोगों के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं। साइबर अपराधी बैंक के टोल फ्री नंबर से मिलते जुलते नंबर लेकर उसे ट्रू कॉलर जैसे ऐप पर किसी भी बैंक या फाइनेंशियल कंपनी के नाम से रजिस्टर कर लेते हैं। जब आप ट्रू कॉलर की मदद से कॉल करते हैं या आपको कॉल आती है तो आप धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। वायदा बाजार में सोने की मांग में तेजी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 361 रुपए बढ़कर 50,870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी भी मजबूत मांग के चलते 312 रुपए बढ़कर 69,729 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 361 रुपए या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,870 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 8,999 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 1,919.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।