Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
12-Jan-2021

स्टील के आसमान छूते भाव अब खरीदारों को भी परेशान करने वाले हैं। आने वाले दिनों में घरों की कीमत बढ़ेगी। डेवलपर्स के अनुसार स्टील के दाम बढने की वजह से घर बनाने का खर्च प्रति वर्ग फुट 150 रुपए तक बढ़ गया है। इससे एक हजार स्क्वायर फीट के घर की कीमत 1.5 लाख रुपए तक बढ़ सकती है। बीते एक साल के दौरान मुंबई में स्टील का थोक भाव 55 फीसदी बढ़कर 58 हजार रुपए प्रति टन पर पहुंच गया है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) ने दिसंबर 2020 में व्हीकल रजिस्ट्रेशन का डेटा जारी कर दिया है। ओवरऑल व्हीकल सेगमेंट में साल-दर-साल के आधार पर इस महीने 11.01 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। दिसंबर 2020 में 18,44,143 गाडयि़ों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जो दिसंबर 2019 में 16,61,245 था। आरबीआई ने बैंकों को लेकर गंभीर चेतावनी दी है। उसने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण बैंकों को जो छूट दी गई थीं, उनके वापस लेने के बाद उन्हें पूंजी की दिक्कत हो सकती है। इसका असर उनकी बैलेंस शीट पर भी दिख सकता है। आरबीआई ने सोमवार को छमाही फाइनेंशियल स्टैबिलिटी रिपोर्ट जारी की। इसकी प्रस्तावना में गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह बात लिखी है। आगामी 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में इनकम टैक्स में ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं की जा सकती है, क्योंकि 2020 में कोरोनावायरस महामारी के कारण सरकार पैसे की तंगी का सामना कर रही है। बजट का फोकस ऐसे कदमों पर रह सकता है, जिससे जनता को भी थोड़ी राहत मिले और सरकार की भी आय बढ़े। गवर्नमेंट ऑफ इंडिया सेविंग्स बांड की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी जनवरी से जून 2021 के लिए इसमें पहले की तरह 7.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा। इस बांड को आरबीआई बांड भी कहते हैं। सरकार हर 6 महीने पर आरबीआई बांड के इंटरेस्ट रेट की घोषणा करती है। कोई भी व्यक्ति और हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) इन बांड में निवेश कर सकत है।हालांकि एनआरआई इसमें निवेश नहीं कर सकते।