महंगाई के मोर्चे पर एक अच्छी खबर आई है। दिसंबर में खुदरा महंगाई घटकर 4.59 फीसदी रह गई।इसकी वजह सब्जियों के दाम में आई तेज गिरावट रही। खुदरा मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर नवंबर में 6.93 फीसदी रही थी जो पिछले दिसंबर में 7.35 फीसदी थी। हालांकि औद्योगिक उत्पादन के मोर्चे पर अच्छी खबर नहीं है, जिसमें नवंबर में 1.9 फीसदी की गिरावट आई। दुनिया की सबसे मूल्यवान 500 कंपनियों की लिस्ट में 11 भारतीय कंपनियां शामिल हैं। यह सभी 11 कंपनियां प्राइवेट सेक्टर की हैं। भारत इस मामले में दसवें नंबर पर है। हुरून ग्लोबल 500 रिपोर्ट के मुताबिक, इन 11 कंपनियों का वैल्यू 14 फीसदी बढ़ कर 805 अरब डॉलर हो गया है। यह भारत की अर्थव्यवस्था की तुलना में एक तिहाई है। प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव के बाद मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप से लोगों ने दूरी बनाना शुरू कर दिया है। भारत में भी कई दिग्गज हस्तियों ने वॉट्सऐप छोड़कर सिग्नल जैसे दूसरे मैसेजिंग ऐप का उपयोग करना शुरू कर दिया है। इनमें स्टार्टअप कंपनियां और पुराने कॉरपोरेट तथा उनके सीनियर लीडर शामिल हैं। कोविड-19 के चलते पैदा हुई समस्याओं के बीच पिछले साल ऑनलाइन लेन-देन में 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। ऑनलाइन लेन-देन को बढ़ावा देने में खास तौर पर छोटे शहरों के खरीदारों और कारोबारियों का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने देश भर में हुए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बीच डिजिटल पेमेंट का जमकर इस्तेमाल किया। फिनटेक फर्म रेजरपे की रिपोर्ट के मुताबिक, टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में ऑनलाइन लेन-देन में पिछले साल 92 फीसदी की उछाल आई। वायदा बाजार में सोने की मांग में तेजी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 109 रुपए बढ़कर 49,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी भी मजबूत मांग के चलते 445 रुपए बढ़कर 66,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।