भारी विदेशी निवेश और अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण के बाद घरेलू मार्केट में रिकॉर्ड तेजी है। सेंसेक्स पहली बार 222 अंक ऊपर 50,014.71 पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडेन बने। निवेशकों को उम्मीद है कि जल्द ही नए राहत पैकेज को मंजूरी मिलेगी। जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। यह नया राष्ट्रपति आने के पहले दिन इंडेक्स में यह अब तक की सबसे अधिक तेजी है। नासडैक इंडेक्स में 1.97 फीसदी की बढ़त रही। यही नहीं, बाइडेन के चुनाव जीतने से लेकर शपथ ग्रहण से पहले तक भी अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी आई है। सरकार 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में सेक्शन 80सी के तहत मिलने वाली छूट को 1.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर सकती है। व्यक्तिगत इनकम टैक्स स्लैब में हालांकि बदलाव होने की संभावना नहीं है। इनकम टैक्स विभाग के एक सूत्र ने कहा कि छूट की सीमा पर सरकार चर्चा कर चुकी है। पिछले 4-5 साल से बचत पर मिलने वाली छूट की इस सीमा में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी, अब स्मार्टफोन सेगमेंट से निकलने की तैयारी में है। कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार कंपनी स्मार्टफोन कारोबार से हटने और बिजनेस घटाने समेत सभी पहलुओं पर विचार कर रही है। भारत के स्मार्टफोन बाजार में एलजी की हिस्सेदारी 0.5 फीसदी से भी कम है। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बाद मांग खुलने और फेस्टिवी सीजन में मांग बढ़ने से हाउसिंग मार्केट मंदी से बाहर निकल गया। डाटा एनालिटिक्स कंपनी प्रॉपइक्विटी के आंकड़ों के मुताबिक देश के 7 प्रमुख शहरों में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,10,811 मकानों की बिक्री हुई। यह साल-दर-साल आधार पर 25 फीसदी और सितंबर तिमाही के मुकाबले 78 फीसदी ज्यादा है।