Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
22-Jan-2021

कोरोना महामारी से जूझने के बाद अब अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर आ रही है। इसलिए कंपनियां भी नई हायरिंग के प्लान बना रही हैं। प्रोफेशनल रिक्रूटमेंट सर्विस फर्म माइकल पेज ने एक रिपोर्ट में बताया कि 53 फीसदी भारतीय कंपनियां स्टाफ बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। 2020 में हायरिंग 18 फीसदी गिर गई थी। सबसे ज्यादा भर्तियां टेक्नोलॉजी कंपनियों में होने की उम्मीद है। पिछले 57 दिनों से चले आ रहे किसानों के आंदोलन से व्यापारियों को लगभग 50 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह दावा व्यापारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का है। कैट ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि ऐसे समय में जब कोरोना महामारी के कारण तबाह हुआ व्यापार जैसे तैसे ठीक होने की कगार पर था, किसानों के आंदोलन से व्यापारियों को नुकसान उठाना पर रहा है। भारतीय राइड शेयरिंग कंपनी ओला, इलेक्ट्रिव व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है। बुधवार को ओला ने तमिलनाडु में भारत का सबसे एडवांस्ड ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए सीमेंस के साथ साझेदारी की। पिछले महीने ही ओला ने तमिलनाडु सरकार के साथ राज्य में अपना पहला प्लांट लगाने के लिए 2400 करोड़ की डील पर साइन किया। बाजार नियामक सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप के बीच हुई डील को मंजूरी दे दी है। सेबी ने अमेजन की आपत्ति के बावजूद यह मंजूरी दी है। रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप के बीच अगस्त 2020 में 24,713 करोड़ रुपए का सौदा हुआ था। इसके तहत फ्यूचर ग्रुप का रिटेल, होलसेल और लॉजिस्टिक्स कारोबार रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को बेचा जाएगा। इस सौदे का अमेजन डॉट कॉम विरोध कर रहा है।