Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
23-Jan-2021

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने लंदन में रुकने के लिए नई चाल चली है। उसने वहां के गृहमंत्री प्रीति पटेल को इस संबंध में आवेदन दिया है। माल्या के वकील ने दिवाला कानून की कार्यावाही में उसे शुक्रवार को लंदन के हाईकोर्ट में वर्चुअल मोड में पेश किया था। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज शनिवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्ली में 23 जनवरी को पेट्रोल 85.70 रु. और डीजल 75.88 रु. प्रति लीटर पर पहुंच गया है। हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां कोरोना के वैक्सीनेशन पर होने वाले खर्च की भरपाई करने को तैयार नहीं हैँ। इंश्योरेंस रेगुलेटर ने बीमा कंपनियों को कहा था कि वह इसका खर्च चुकाए। लेकिन इसे बीमा कंपनियां मानने से इनकार कर रही हैं। बता दें कि भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने कोविड-19 के वैक्सीनेशन को हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज के तहत कवर करने का आदेश दिया है। देश के सबसे धनी कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को अक्टूबर से दिसंबर 2020 में 13,101 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। दिसंबर तिमाही में रिलायंस का रेवेन्यू 1,28,450 करोड़ रुपए रहा। नतीजों के साथ जारी बयान में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले साल अप्रैल से दिसंबर तक कंपनी ने 50,000 नए कर्मचारी रखे हैं। गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट अपने इंटरनेट बैलून कारोबार नश् को बंद कर रही है। कंपनी ने लून को टेलीकॉम टावर के सस्ते विकल्प के तौर पर शुरू किया था। लेकिन उसका यह बिजनेस घाटे वाला साबित हो रहा है। अल्फाबेट ने लून को 2011 में शुरू किया था।