पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बुधवार फिर बढ़ोतरी हुई। यह इस महीने में दसवीं बार और लगातार दूसरा दिन है जब तेल की कीमतें बढ़ी हैं। राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गई है। गंगानगर में सामान्य पेट्रोल 98.40 रुपए प्रति लीटर और प्रीमियम पेट्रोल 101.80 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल 90 रुपए के पार पहुंच गया है। दुनियाभर के शेयर बाजारों में सपाट कारोबार के चलते घरेलू बाजार की भी शुरुआत सपाट हुई। फिलहाल सेंसेक्स 48,100 और निफ्टी 14,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ओवरऑल गिरावट में ऑटो, मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयर सबसे आगे हैं। एक्सचेंज पर 2,050 शेयरों में कारोबार हो रहा है। 2021-22 के बजट में इनकम टैक्स में किसी बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के विभिन्न प्रावधानों में कुछ राहत दे सकती है। ज्यादा राहत की गुंजाइश भी नहीं है। पिछले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 24.23 लाख करोड़ रुपए ग्रॉस टैक्स रेवेन्यू का अनुमान रखा था। अंदेशा है कि यह लक्ष्य से 3 लाख करोड़ रुपए कम रह सकता है। देश में सड़क दुर्घटना से मरने वालों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है। सड़क मंत्रालय के मुताबिक, 2018 में लगभग 4.67 लाख सड़क हादसे हुए। इसमें 1.51 लाख लोगों की मौत हो गई। ऐसे मामले कम हों, इसके लिए इंश्योरेंस रेगुलेटर बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) की वर्किंग कमिटी ने कुछ सिफारिशें की हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 11.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। कोरोना वायरस महामारी के बीच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत एकमात्र देश है जिसकी आर्थिक वृद्धि दर इस साल दहाई अंक में होगी। आईएमएफ ने मंगलवार को जारी अपने ताजा विश्व आर्थिक परिदृश्य में वृद्धि का अनुमान जताया है।