बजट के दिन प्री-मार्केट में सेंसेक्स 332 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 46,617.95 बंद हुआ है। शेयर बाजार के लिए बजट का दिन भारी उतार-चढ़ाव भरा रहने की उम्मीद है। बाजार की चाल को बजट में प्रमुख सेक्टर से जुड़ें ऐलानों पर निर्भर होगा। जीएसटी वसूली पर कोरोना महामारी का असर खत्म हो चुका है। अब इससे होने वाली कमाई ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। जनवरी में सरकार को जीएसटी से अब तक की सबसे ज्यादा करीब 1.2 लाख करोड़ रुपए की कमाई हुई है। यह दिसंबर की 1.15 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कमाई से भी ज्यादा है। जबकि, पिछले साल के मुकाबले यह 8 फीसदी ज्यादा है। फॉक्सवैगन को पीछे छोड़कर टोयोटा दोबारा दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई है। कंपनी ने पिछले साल दुनियाभर में 95.38 लाख कार बेची, हालांकि 2019 की तुलना में इसमें 11.3 फीसदी की गिरावट रही। पांच साल में बाद टोयोटा इस पोजीशन को हासिल करने में कामयाब हो पाई है। फ केंद्र सरकार बिटकॉइन, ईथर जैसी क्रिप्टोकरेंसी पर रोक लगाने जा रही है। इसके लिए सरकार आगामी बजट सत्र में द क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल-2021 पेश करने जा रही है। हालांकि, सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना नहीं चाहती है। फ्यूचर ग्रुप के प्रमोटर किशोर बियानी ने ग्लोबल ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर आरोप लगाया कि वह कबाब में हड्डी बन रही है। उन्होंने कहा कि अमेजन संगठित मीडिया कैंपेन जरिये हंगामा खड़ा कर रही है और भ्रामक सूचनाएं फैला रही है। फ्यूचर ग्रुप परिवार को लिखे गए एक पत्र में बियानी ने कहा कि अमेजन का मुख्य मकसद रिलायंस के साद हुए सौदे पर भ्रम फैलाना और हमें परेशान करना है।