शेयर बाजार में बजट के दिन शुरु तेजी लगातार तीसरे दिन जारी है। सेंसेक्स सुबह 50,231.06 पर खुला। यह इंडेक्स का अब तक का उच्चतम स्तर है। इससे पहले 21 जनवरी को इंडेक्स पहली बार 50,184 पर पहुंचा था। फरवरी में सेंसेक्स दूसरी बार 50 हजार के स्तर को पार किया है। इससे पहले 2 फरवरी को भी इंडेक्स कारोबार के दौरान 50,154 के स्तर पर पहुंच था। दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन जेफ बेजोस ने वर्ष 2020 में सबसे बड़ा दान किया है। द क्रानिकल ऑफ फिलैंथ्रॉफी की लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद बेजोस ने वर्ष 2020 में जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के लिए 10 अरब डॉलर (732.39 अरब रुपए) का दान किया है। जेफ बेजोस की संपत्ति 188 अरब डॉलर है। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) में लगातार देरी हो रही है। डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेंस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने यह जानकारी दी है। दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर से ब्रेक लिया है। उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए यह ब्रेक है। उन्होंने हालांकि ट्विटर से हटने के फैसले का कोई कारण नहीं बताया है। कहा जा रहा है कि हाल में उनके कुछ ट्वीट से कई कंपनियों के शेयरों की कीमतें अचानक बढ़ गई हैं। घरेलू बाजार में सोने की कीमत में गिरावट का सिलसिला दूसरे दिन भी रहा। बजट के अगले दिन मुंबई के खुदरा बाजार में सोना 381 रुपए कमजोर होकर 48,364 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी की कीमत बजट वाले दिन के बंद भाव से 2,741 रुपए गिरकर 70,302 रुपए प्रति किलो रह गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 में फिस्कल डेफिसिट को काबू करने की कोई कोशिश नहीं की है। इसको देखते हुए फिच सहित दूसरी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों की तरफ से भारत की रेटिंग घटाए जाने का खतरा बढ़ गया है। अगर देश की रेटिंग में डाउनग्रेडिंग शुरू हो गई तो सरकार के लिए विदेश से लोन जुटाना महंगा हो जाएगा।