Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
04-Feb-2021

टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अकेले उद्यमी नहीं हैं, जो स्पेस कारोबार में लड़ाई लड़ रहे हैं। वर्जिन ग्रुप के संस्थापक रिचर्ड ब्रैनसन भी स्पेस टूरिज्म में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। इसका उन्हें फायदा मिलता भी दिख रहा है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। कंपनी को तीसरी तिमाही में 853.6 करोड़ रुपए का शुद्ध प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,035 करोड़ रु का घाटा हुआ था। इसकी मुख्य वजह ऑपरेटिंग ग्रोथ रही। बजाज ऑटो वित्त-वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में अपना पहला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च करेगी। कंपनी पैसेंजर थ्री-व्हीलर सेगमेंट में मार्केट लीडर है, जिसे ऑटो रिक्शा के रूप में भी जाना जाता है। बजाज ने पहले इसे 2019 में लॉन्च करने की योजना बनाई थी लेकिन इसे स्थागित कर दिया गया। इसके बाद जनवरी 2020 में लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक चेतक कंपनी का पहला बैटरी पावर्ड वाहन बन गया था। वित्त मंत्रालय को उम्मीद है कि सार्वजनिक क्षेत्र के 3 बैंक अगले 2 महीनों में रिजर्व बैंक के तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई नियम से बाहर आ जाएंगे। यह कदम बैंकों की वित्तीय स्थिति में सुधार को देखते हुए उठाया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में इस बार भी मुख्य ब्याज दर बडने की उम्मीद नहीं है। तीन दिवसीय बैठक बुधवार को शुरू हो गई है। जो भी फैसला होगा, उसकी घोषणा शुक्रवार 5 फरवरी को होगी। अभी रेपो रेट 4 फीसदी है, जो ऐतिहासिक रूप से सबसे कम है।