बाजार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई है। सोमवार को सेंसेक्स 532 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 51,263.82 पर कारोबार कर रहा है। चैतरफा तेजी में ऑटो और बैंकिंग शेयर सबसे आगे है। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। 2021 में शेयर बाजार की रिकॉर्ड बढ़त के बीच एक बार फिर इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) की भरमार होने वाली है। क्योंकि कंपनियां बाजार के पॉजिटिव मूड को मिस नहीं करना चाहती हैं। इस साल अब तक कुल 5 कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हो चुके हैं। देश में बिजली की खपत में तेजी बनी हुई है। इस महीने शुक्रवार तक किसी भी दिन की सर्वाधिक बिजली आपूर्ति 183 गीगावाट से कम नहीं रही। यह फरवरी 2020 की सर्वाधिक आपूर्ति 176.38 गीगावाट के मुकाबले ज्यादा है। पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 12 मिनी को एपल बंद करने का विचार कर रही है। जेपी मॉर्गन चेस के पूर्वानुमान पर बेस्ड कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 12 मिनी की कमजोर मांग को देखते हुए कंपनी इस साल की दूसरी तिमाही में इसका प्रोडक्शन रोक सकती है। वित्त मंत्रालय ने चार राज्यों को 5 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर्ज जुटाने की मंजूरी दी है। इसमें हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और असम शामिल हैं। मंत्रालय के मुताबिक इन राज्यों ने कारोबारी सुगमता के लिए निर्धारित सुधारों को पूरे कर लिए हैं। मंत्रालय के मुताबिक इन राज्यों को ओपन मार्केट से 5,034 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर्ज लेने की अनुमति दी जा रही है।