आज लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 100 के करीब पहुंच गई है। यहां पेट्रोल 99.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है जो देश में सबसे महंगा है। जबकि दिल्ली में पेट्रोल 88.99 रुपए और मुंबई में 95.46 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। आज दिल्ली में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल भी 29 पैसे प्रति लीटर महं शेयर बाजार में मजबूत घरेलू संकेतों के चलते बढ़त है। बीएसई सेंसेक्स 469 अंक ऊपर 52,014.26 पर और निफ्टी 116 अंक ऊपर 15,279.75 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की बढ़त में बैंकिंग शेयर सबसे आगे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 470 अंकों की बढ़त है। इंडसइंड बैंक का शेयर 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। दुनियाभर में आर्थिक रिकवरी और कोरोना वैक्सीन की पहुंच से शेयर बाजार में अच्छी बढ़त है। जापान का निक्केई इंडेक्स 349 अंक यानी 1.18 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोरिया का कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज इंडेक्स में 1-1 फीसदी की बढ़त है। रॉयल एनफील्ड ने नए साल में दूसरी बार अपनी क्लासिक 350 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। क्लासिक 350 रेंज अब पिछली बढ़ोतरी के बाद 4,262 रुपए तक महंगी हो गई है। नई बढ़ोतरी की शुरुआती कीमत 1,67,235 लाख रुपए हो गई है, जो 1,92,608 रुपए तक जाती है। कीमतों में वृद्धि हुई है लेकिन कंपनी ने क्लासिक 350 की किसी प्रकार का कॉस्मैटिक या मैकेनिकल अपडेट नहीं किया है। यह पहले की तरह ही 346 सीसी सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड पुश-रॉड बेस्ड एयर-कूल्ड इंजन से लैस है। सरकार 3 सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को मजबूत करने और उन्हें अधिक स्थिर बनाने के लिए जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में उन पर 3 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय हुआ था कि श्नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड्य की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए अतिरिक्त पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की अथॉरिटी शेयर कैपिटल (अधिकृत पूंजी) को बढ़ाकर 7,500 करोड़ रुपए करने को मंजूरी दी गई है जबकि यूनाइटेड इंडिया इश्योरेंस और आरिएंटल इश्योरेंस कंपनी की प्राधिकृत पूंजी को 5,000 करोड़ रुपए करने को मंजूरी दी गई है। ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन अपने गैस कारोबार के लिए अलग सहायक कंपनी बनाएगी। रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने शनिवार को नए सब्सिडियरी को मंजूरी दे दी है। नई कंपनी में ओएनजीसी की 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी। फाइलिंग के मुताबिक यह कंपनी गैस, एलएनजी, बायोगैस, मीथेन जैसे फ्यूल की खरीद, मार्केटिंग और बिजनेस करेगी। कंपनी के बोर्ड ने स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट के तहत इंडियन गैस एक्सचेंज लि. में 5 फीसदी शेयरों का अधिग्रहण को भी मंजूरी दी है। कोविड-19 के चलते पिछले साल लोगों का विदेश आना-जाना बंद हो गया, लेकिन दुनियाभर के रईसों ने दूसरे घर के लिए विदेश का रुख करने में काफी दिलचस्पी दिखाई। जहां तक देसी रईसों की बात है तो उनकी तरफ से 2020 में भी नागरिकता या रिहाइश के लिए निवेश वाली स्कीमों के लिए दूसरे देशों के अमीरों से ज्यादा पूछताछ आई। विदेशी जमीन पर रहने या बसने में दिलचस्पी रखने वालों से जुड़ी यह जानकारी रेजिडेंस और सिटीजनशिप प्लानिंग पर काम करने वाली ग्लोबल फर्म हेनली एंड पार्टनर्स से मिली है। निवेश के जरिए विदेशी नागरिकता या रिहायश पाने में मदद करने वाली इस ग्लोबल एजेंसी ने बताया कि पिछले साल 2019 से काफी ज्यादा इनक्वायरी आई। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला भारत में गाडयि़ों का निर्माण जल्द शुरु करने की तैयारी में है। इसकी शुरुआत कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से होगी। कंपनी यहां इलेक्ट्रिक गाडयि़ों के निर्माण के लिए यूनिट खोलेगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दी है। बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य के टुमकुर जिले में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। इसकी लागत करीब 7,725 करोड़ रुपए होगी। इसके जरिए लगभग 2.8 लाख नए रोजगार भी पैदा होंगे।