1 सरकार टेलीकॉम से जुड़ी धोखाधड़ी मामलों की जांच के लिए लॉ एजेंसियों, वित्तीय संस्थानों और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के साथ काम करने के लिए डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट नाम की एक नोडल एजेंसी स्थापित करने की योजना बना रही है। इसका उद्देश्य भारत में डिजिटल धोखाधड़ी से निपटने में मदद करना है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें परेशान करने वाले मैसेज और कॉल, बार-बार तंग करने वाले एसएमएस और फ्रॉड लोन के बढ़ते मामलों पर चर्चा हुई। 2 देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा जारी है। आज 10 वें दिन भी तेल कंपनियों ने कीमतें बढ़ा दी हैं। इसी का नतीजा है कि अब राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। कल राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल तो आज मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। यहां पेट्रोल 100.40 पैसा प्रति लीटर बिक रहा है। 3 अमेरिकी कोर्ट ने भारत सरकार को समन भेजा है। यह समन केयर्न एनर्जी के पेमेंट के मामले में भेजा है। केयर्न ने अमेरिकी कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। यह मामला भारत सरकार से 1.2 अरब डॉलर लेने का है। केयर्न एनर्जी ने दिसंबर में सरकार के खिलाफ सिंगापुर की ऑर्बिट्रेशन कोर्ट में मामला जीता था। बता दें कि केयर्न एनर्जी पीएलसी और केयर्न यूके होल्डिंग ने वॉशिंगटन डीसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 12 फरवरी को एक पिटीशन फाइल की थी। 16 फरवरी को कोलंबिया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भारत सरकार को समन जारी किया था। 4 दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट के चलते घरेलू बाजार में सपाट कारोबार हो रहा है।सेंसेक्स 56 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 51,646.87 पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में सबसे ज्यादा ओएनजीसी के शेयर में 7.39ः की बढ़त है, जबकि बजाज फाइनेंस का शेयर 1.79ः नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 5 अंकों की गिरावट के साथ 15,203.85 पर कारोबार कर रहा है। 5 डिश टीवी ने शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी के साथ सेटलमेंट किया है। इसके लिए उसने 45 लाख रुपए भरेे हैं। यह सेटलमेंट तमाम नियमों को तोड़ने के मामले में हुआ है। सेबी ने बुधवार को 3 अलग-अलग ऑर्डर में यह जानकारी दी। सेबी ने कहा कि डिश टीवी के प्रमोटर डायरेक्ट मीडिया डिस्ट्रीब्यूशन वेंचर की 21 दिसंबर 2016 से 30 सितंबर 2019 तक जांच की गई थी। जांच में पाया गया कि इसने तमाम नियमों का उल्लंघन किया है। सेबी ने 11 सितंबर 2020 को कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिसके बाद यह मामला सेटल हुआ। 6 सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट है। सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में 717 रुपए की गिरावट के साथ 46,102 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में सोने की कीमत 46,819 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, चांदी 1,274 रुपए की गिरावट के साथ 68,239 प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले ये 69,513 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।