Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Apr-2021

सीएम शिवराज की बात हुई सच 1 लाख के करीब पहुंचे संक्रमित मध्यप्रदेश में कोरोना अब भी बेलगाम है। यहां एक्टिव केस का आंकड़ा 92 हजार के पार हो चुका हैं। सरकार ने अनुमान लगाया है कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 1 लाख हो जाएंगे। इसे ध्यान में रखकर ही ऑक्सीजन की आपूर्ति का रोडमैप तैयार किया गया है। इससे पहले सीएम शिवराज ने कहा था कि अप्रैल के अंत तक प्रदेश में कोरोना के 1 लाख केस हो जाएंगे । इंदौर में जनता कर्फ्यू बढ़ाने के संकेत कोरोना कर्फ्यू के बाद जनता कर्फ्यू आया, जिसमें थोड़ी सख्ती की गई। लेकिन उसके रिजल्ट अच्छे आ रहे हैं। रिजल्ट को स्थिर रखने के लिए कर्फ्यू काे और बढ़ाए जाने की जरूर है। यह बात कलेक्टर मनीष सिंह ने कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद कही। इंदौर में 16 बिस्तरों का अस्पताल 48 घंटे में तैयार कोरोना से जूझ रहे प्रदेश समेत इंदौर में भी लगातार अस्पतालों में बिस्तर और ऑक्सीजन की स्थिति खराब है। इसी के मद्देनजर इंदौर पुलिस लाइन में दो दिन में ही कोविड अस्पताल तैयार किया है। 16 बिस्तर वाले इस अस्पताल में हर बेड पर 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी। यहां पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को भर्ती किया जाएगा। 24 घंटे में 12,686 केस, 88 मौतें मध्यप्रदेश में कोरोना लगातार भयावह होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 12,686 नए संक्रमित मिले हैं। इस दाैरान 88 मरीजों की मौत भी हुई। पिछले सप्ताह संक्रमण फैलने की गति कम होने के बजाय बढ़ी है। 19 से 25 अप्रैल के बीच 91,010 संक्रमित मिले। सैंपल टेस्ट 4 हजार घटने के बाद भी यह स्थिति है। शादी में 10 लाेगों के शामिल होने की अनुमति दें - सीएम शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज िसंह चौहान ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि शादी में 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं दें। यदि कोई इस निर्देश को नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। कोरोना संक्रमण को रोकने और लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अब कड़ाई करना भी जरुरी है। MP हाईकोर्ट की केंद्र को फटकार प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत के बीच MP हाईकोर्ट ने केंद्र को कड़ी फटकार लगाई है। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस अतुल श्रीधरन की डबल बेंच ने तीन याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि केंद्र यह सुनिश्चित करे कि आगे से कोई भी किसी राज्य का ऑक्सीजन न रोक पाए। PPE ड्रेस पहनकर पुलिस जवानों के बीच पहुंचे गृह मंत्री कोरोना (Corona) के खिलाफ लड़ाई में अब सेना भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. सरकार की अपील पर भोपाल में सेना (Army) ने महज 48 घंटे के भीतर 150 बिस्तर का अस्पताल तैयार कर दिया. उधर, भोपाल के मैनिट में पुलिस वालों के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर पहुंचकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवानों का हाल जाना और स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया.