Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Apr-2021

MP में ऑक्सीजन की चोरी प्रदेश के उज्जैन में ऑक्सीजन चोरी का मामला सामने आया है। वीडी मार्केट के बहार घटना को अंजाम दिया गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। घर के बाहर जरुरतमंदो को फ्री में देने के लिए रखी ऑक्सीजन चोरी करते दो लोग दिखे, जो की अपने साथ सिलेंडर साथ लेकर आये थे. उन्होंने दो सिलेंडर मेसे एक बड़े सिलेंडर को वंहा रखे दूसरे जम्बो सिलेंडर से भरा और निकल लिए . MP के लिए राहत की खबर मध्य प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार और ऑक्सीजन की कमी के बीच अच्छी खबर है। बीना ओमान रिफाइनरी में ऑक्सीजन के दूसरे प्लांट का ट्रायल सोमवार को शुरू हो गया है। यहाँ स्थित दोनों प्लांटों से 90 टन ऑक्सीजन निर्मित की जाएगी। 45 लाख डोज का पहला ऑर्डर प्रदेश में एक मई से शुरू हो रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार ने 45 लाख डोज का पहला ऑर्डर सीरम इंस्टीट्यूट को दे दिया है। सरकार पहले कोविशील्ड वैक्सीन खरीद रही है, जिस पर 180 करोड़ रु. खर्च होंगे। कोरोना की समीक्षा कोरोना की समीक्षा करने मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदाैर पहुंचे। यहां उन्हाेंने मंत्री तुलसी सिलावट के साथ संभागायुक्त, कलेक्टर, आईजी सहित अन्य आलाधिकारियाें से बात कर काेराेना के हालात पर बात की। ड्राइव इन कोविड टेस्ट की शुरुआत इंदौर के नेहरू स्टेडियम और दशहरा मैदान में ड्राइव इन कोविड टेस्ट की शुरुआत मंगलवार से हो गई। रजिस्ट्रेशन के पहले दिन सोमवार को 5 घंटे में 578 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। PPE किट पहनकर सात फेरे लॉकडाउन की वजह से मध्यप्रदेश में शादियों पर बंदिशें लगी हुई हैं। ऐसे में रतलाम शहर में दूल्हा-दुल्हन ने PPE किट पहनकर सात फेरे लिए। दरअसल दूल्हा कोरोना पॉजिटिव था । शिकायत मिलने पर शादी रुकवाने पहुंची प्रशासन की टीम ने PPE किट पहनाकर शादी करवाई ।