1 ऑक्सीजन सिलिंडर के स्टॉक को लेकर प्रशासन ने आज बड़ी कार्यवाही की है, सिटी मजिस्ट्रेट ने ड्रग विभाग के साथ मिलकर हल्द्वानी के रेलवे बाजार और ट्रांसपोर्ट नगर समेत अनेक इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जिसमे टीम ने 50 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए है, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस समय ऑक्सीजन सिलेंडर को घर में स्टॉक ना करें, 2 पौड़ी जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्य से लेकर कोरोना मरीजो की देखरेख और तमाम तरह की स्वास्थ व्यवस्थाओं को एक सीमित संसाधनों के भरोसे पटरी पर ला पाना स्वास्थ विभाग के समक्ष इन दिनों सबसे बडी चुनौती पेश कर रहा है दअरसल जिले में स्वास्थ विभाग के समक्ष सबसे बडी दिक्कत मैन पावर की आ रही है जहां स्वास्थ कर्मीयों को सीमित संसाधनों और सीमित मैन पावर में कार्य कर कोरोना वैक्सीनेशन कार्य से लेकर कोरोना सैंपल जांचने और होम आईशोलेट हुए कोरोना मरीजों की देखरेख करने से लेकर कोविड अस्पतालों का जिम्मा सीमित संसाधनों के भरोसे संभालना पड रहा है जिससे वैक्सीनेशन कार्य मंे भी कई अव्यवस्थाओं हावी होने लगी है 3 पिछले साल लगे लॉक डाउन से हुए नुकसान से किसान अभी तक पूरी तरह से उबरे भी नही थे कि इस बार आड़ू और नाशपाती की फसल ना के बराबर होने से किसानों के माथे पर फिर से चिंता की लकीरें खीचने लगी है रुड़की के मंगलौर क्षेत्र के किसानों का कहना है कि पिछले साल जो लॉक डाउन लगा था उससे आम आड़ू लीची और नाशपाती की फसल बाहर प्रदेशो में ना जाने से उन्हें भारी नुकसान हुआ था वही इस बार बागों में नाशपाती और आड़ू की फसल मात्र 30 प्रतिशत ही पैदा हुई है बाकी के सभी पेड़ खाली पड़े हुए है 4 नैनीताल जिले के हल्द्वानी रामनगर और लालकुआं में कल से 3 मई तक कर्फ्यू लगाने के जिला प्रशासन के आदेश के बाद आज हल्द्वानी के बाजारों में भारी संख्या में लोग पहुंचे। जहां जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई, साथ ही बाजारों में इतनी भीड़ उमड़ी की सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए। नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड मुखानी रोड सहित सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई वाहन रेंग रेंग कर चलते दिखाई दिए। यही नहीं जाम के चलते कई एंबुलेंस भी घंटों जाम में फंसी रही, जिसके बाद पुलिस प्रशासन कड़ी मशक्कत कर जाम खुलाने में दिन जुटा रहा, 5 सरकार की नई गाईड लाईन जारी होने के बाद अब कोरोना को लेकर पुलिस ने लालकुआ में सख्ती और बढ़ा दी है वही जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख पुलिस ने चेकपोस्ट पर चैकिंग तेज कर दी है तथा पुलिस द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को बिना कोविड रिपोर्ट होने पर ही जिले में आने दिया जा रहा है 6 जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में नच उत्तराखंड बॉर्डर पर प्रसाशन सख्त हो गया है जी उत्तराखंड सरकार की नई गाईड लाइन जारी होने के बाद बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है अन्य राज्यो से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को अपने साथ आर टी पी सी आर 72 घंटे के अंदर कोरोना रिपोर्ट का होना अनिवार्य है ओर इसके साथ उत्तराखंड ई पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है वही उत्तराखंड के व्यक्ति को सिर्फ देहरादुन स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है वही धर्मपुर चैकी इंचार्ज का कहना है सरकार के आदेशों का पालन किया जा रहा है 7 नैनीताल जनपद के भीमताल झील में 51 वर्षीय कुंदन सिंह पिथौरागढ़ गुरना निवासी का शव भीमताल झील से मिला। मौके पर स्थानीय नाव चालक और भीमताल पुलिस द्वारा शव को झील से निकाल गया। वही पुलिस द्वारा बताया गया कि कुंदन सिंह एक सप्ताह से अपने घर से गायब थे ।पुलिस द्वारा सूचना देने के बाद उनके परिजनों ने शव की पहचान की और पुलिस द्वारा शव को झील से बाहर निकाल कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। 8 देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजो का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जिसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्कता बरत रहा है बात करे अगर जिला उधम सिंह नगर के जसपुर की तो जसपुर स्वास्थ्य विभाग रोजाना 300 लोगो की कोरोना जांच कर रहा है जिसमे रोजाना लगभग 25 से 50 मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहे है जिन्हें घर पर ही आईशूलेट किया जा रहा है ज्यादा गंभीर मरीज को सीधे जिला अस्पताल भेजा जा रहा है वही डॉ शाहरुख ने बताया कि रोजाना कोरोना जांच की जा रही है और हमारे पास अस्पताल में आक्सीजन के 10 सिलेंडर मौजूद है मरीजो का विशेष ध्यान रख्खा जा रहा है 9 रीखाल प्रमुख राणा ने मुख्यमंत्री से की ग्राम प्रतिनिधियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स मानने की माँग द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख और उत्तराखंड क्षेत्र पंचायत प्रमुख संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए उनको पहले वैक्सीन लगाए जाने की माँग की है,उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने विना संसाधनों के प्रवासियों के लिए अच्छी व्यवस्था की ,लेकिन सरकार उनके द्वारा किये गए कार्यो को भूल गयी,उन्होंने बताया आज भी पंचायत प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करवा रहे है,फिर भी सरकार द्वारा उनको अनदेखा किया जा रहा है जिससे सभी प्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है, 10 उत्तराखंड सरकार द्वारा विद्युत बिल बढ़ोतरी किए जाने को लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री आदित्य राणा ने कहा कि उत्तराखंड उर्जा प्रदेश है उत्तराखंड प्रदेश बिजली का उत्पादन करता है और अन्य राज्य में भी सप्लाई करता है ऐसी स्थिति में उत्तराखंड के लोगों को बिजली के दरों में कटौती मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार उत्तराखंड की जनता को लूटने का काम कर रही है जबकि उत्तराखंड प्रदेश कोरोना की महामारी से गुजर रहा है कि जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है। लोगो के काम पूरी तरह ठप्प होने के कगार में है इस कोरोना काल के दौरान लोग बेरोजगारी की हालत में है। लेकिन सरकार ने विद्युत दरों को बढ़ाकर उत्तराखंड की जनता को ठगने का काम किया है। जिसका खामियाजा आगामी विधानसभा में भाजपा को भुगतना पड़ेगा, 11 पिथोरागढ़ जिलाधिकारी के आदेशों के बाद भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय झूला पुल धारचूला में नेपाली नागरिकों के लिए कोरोना की 72 घंटे पहले की आरटी पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना नागरिकों को भारत में प्रवेश नहीं मिल रहा है । जिसके कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं एसएसबी के द्वारा कल से ही पुल पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच सख्ती बढ़ा दी गई है। ------------------------------------------------------------------------------------