Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Apr-2021

कोरोनाकाल में कैदियों को छोड़ेगी शिवराज सरकार 1 कोरोना के डर से कैदियों को 60 दिन के पैरोल पर छोड़ेगी सरकार कोरोना की दूसरी लहर में मध्य प्रदेश सरकार फिर से कैदियों को 60 दिन के पैरोल पर छोड़ने जा रही है. प्रदेशभर की जेलों में बंद ऐसे करीब साढ़े चार हजार कैदियों को रिहा कर दिया जाएगा.इंदौर में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही 2 कोरोना में ड्यूटी के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को मिलेंगे 50 लाख गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को जिला पुलिस लाइन में तैयार कोविड-19 अस्पताल का शुभारंभ किया। गृहमंत्री ने कहा कि 16 बेड के इस अस्पताल में जल्द ही 50 बेड की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मी व अफसर के परिजनों को 50 लाख नकद अनुग्रह राशि और परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। 3 ग्वालियर के सबसे बड़े हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म , 3 मरीजों की मौत ग्वालियर के सबसे बड़े हॉस्पिटल कमला राजा अस्पताल में मंगलवार को ऑक्सीजन खत्म हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में 3 मरीजों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। हालांकि कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कम से कम 10 मौतों का दावा किया है। अस्पताल प्रबंधन 2 मरीजों की मौत की बात कह रहा है। कुछ दिन पहले भी यहां ऑक्सीजन खत्म होने से तीन मरीजों की मौत हो गई थी। 4 कांग्रेस प्रवक्ता को महंगा पड़ा विरोध करना कोरोना काल में सरकार की अव्यवस्थाओं का विरोध करना कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता को महंगा पड़ा गया। पुलिस उन्हें घर से गिरफ्तार कर थाने ले गई। प्रदेश प्रवक्ता ने ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए थे। पिछले कुछ दिनों से वे लगातार अस्पतालों की भी व्यवस्थाओं को लेकर विरोध कर रही थी। पुलिस ने उन्हें थाने से ही जमानत देकर छोड़ दिया। 5 भिंड में गर्भवती दर्द से तड़पती रही, स्टाफ मांगता रहा कोरोना रिपोर्ट; भिंड जिला अस्पताल गेट के सामने गर्भवती महिला का प्रसव हो गया। वह दर्द से तड़पती रही, लेकिन डॉक्टरों ने भर्ती नहीं किया। प्रसव दर्द शुरू होने पर पति उसे अस्पताल लेकर आया था। यहां पर रात 12 बजे कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट मांगी गई। पति फीवर क्लीनिक का चक्कर लगाता रहा। बाद में उसने जांच नहीं हो पाने की बात कही तो महिला को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। 6 अस्पतालों का ऑक्सीजन ऑडिट नासिक में हुई घटना के बाद भोपाल के 120 अस्पतालों में भी आक्सीजन की व्यवस्था की जांच शुरू हो गई है। रेडक्रास और हमीदिया अस्पताल सहित शहर के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट और सप्लाई सिस्टम सुरक्षित नहीं है। न ऑक्सीजन सिलेंडर सुरक्षित ढंग से रखे जा रहे हैं और न ही उनकी सेफ्टी जांच हो रही है। नगर निगम के इंजीनियरों की टीम ने निरीक्षण के बाद जिन अस्पतालों को नोटिस जारी किए हैं उनमेंं जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल, एलबीएस, सिल्वर लाइन, ग्रीन सिटी, निर्वाण, सहारा आदि शामिल हैं। 7 5 बार सांसद रहे रामेश्वर पाटीदार का हार्ट अटैक से निधन भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व सांसद रामेश्वर पाटीदार का निधन हो गया। मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया। पाटीदार खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रहे हैं। 8 डॉक्टरों ने सीएम शिवराज सिंह से की सुरक्षा की मांग मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच डॉक्टर मरीजों की जान बचाने में जुटे हुए हैं. तो वहीं अनहोनी होने पर डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने सीएम को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है