Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Apr-2021

पूरे MP में 10 मई तक टोटल लॉकडाउन ! पूरे MP में 10 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी मध्य प्रदेश में लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू) 10 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ाया जाएगा। यह लगभग तय हो गया है। अलग-अलग जिलों में संक्रमण की ताजा स्थिति देखते हुए राज्य सरकार को ये फैसला लेना पड़ रहा है। शुरुआत होशंगाबाद, उज्जैन से हो भी गई है। राज्य सरकार यह निर्णय केंद्र सरकार के निर्देश पर ले रही है। MP में एक दिन में रिकाॅर्ड 105 मौतें मध्यप्रदेश में पिछले 7 दिन में नए संक्रमितों की संख्या 13 हजार 500 से ज्यादा नहीं बढ़ पाई, जबकि सैंपल टेस्ट की संख्या 60 हजार तक पहुंच गई है। इस दौरान 105 मौतें भी हुईं, जो एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कोरोना से जान गंवाने वाले MP के सरकारी कर्मचारियों के परिवार की सरकार करेगी मदद कोरोना आपदा (Corona crisis) में जान गवाने वाले मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के परिवार की प्रदेश सरकार मदद करेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने इस संबंध में एक योजना बनाने का ऐलान किया है. फिलहाल इस योजना का खाका तैयार किया जा रहा है. एमपी में 7 दिन में डेढ़ फीसदी घटा कोरोना पॉजिटिविटी रेट कई दिनों की बेहद परेशानी और भयावह त्रासदी के बाद अब मध्यप्रदेश कुछ राहत भरी खबर देता नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश में पिछले 7 दिन में संक्रमण की डेढ़ फीसदी तक कम हुई. प्रदेश में कोरोना पीड़ित लोगों का पॉजिटिविटी रेट घटा है. लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. साथ ही सरकार ने कई अस्पतालों में दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीज़ों के लिए ओपीडी और 24 घंटे इमरजेंसी सेवा शुरू कर दी है. अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा. पुलिस के परिवार के लिए अब वैक्सीनेशन को लेकर फरमान मध्य प्रदेश पुलिस के परिवार के लिए अब पुलिस मुख्यालय ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर फरमान जारी कर दिया है. पुलिस परिवार हर एक सदस्य को वैक्सीन लगाए जाने को लेकर नोडल अधिकारी की नियुक्त की है. इन नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी रहेगी कि वह पुलिस परिवार के 18 साल से ऊपर उम्र वाले हर एक सदस्य को टीका लगवाए. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश की सभी पुलिस इकाइयों को निर्देश दिए हैं. भोपाल की एक हजार कॉलोनियों में कोरोना कर्फ्यू मध्यप्रदेश की रहवासी कॉलोनियों में कोरोना कर्फ्यू राजधानी भोपाल से शुरू हो गया है. भोपाल में एक हजार से ज्यादा रहवासी सोसायटी ने अपनी कॉलोनी में कोरोना कर्फ्यू का संकल्प लिया है. मंत्री विश्वास सारंग ने कॉलोनियों और मोहल्ला समितियों के अध्यक्षों को कोरोना कर्फ्यू का कढ़ाई से पालन करने का संकल्प दिलाया. गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की प्रदेश की जनता से अपील आगामी 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सिंग लगना शुरू होगी । वैक्सीनेशन प्रोग्राम में अधिक से अधिक लोग शामिल हो और ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं । इसकी अपील गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश की जनता से की है । उन्होंने वैक्सीन लगवाने को राष्ट्रभक्ति बताया है । MP में अब ऑनलाइन क्लासेस भी 31 मई तक बंद महामारी कोरोना के कारण मध्य प्रदेश में ऑफलाइन कक्षाओं के बाद अब ऑनलाइन क्लासेस को भी बंद कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि सरकार ने एक मई से अलगे एक महीने के लिए कक्षा 10 वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की ऑनलाइन कक्षाओं को रद्द कर दिया है। मौसम: MP में मई से पहले गर्मी ने दिखाए तेवर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां एक तरफ भरी है तो वहीं दूसरी तरफ गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं जो मई माह में और बढ़ जायेंगे। वही मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार जताए है।