Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Apr-2021

MP कांग्रेस में शोक की लहर मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना से कांग्रेस के दो और नेताओं का निधन हो गया। मालवा क्षेत्र के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक राजेंद्रसिंह बघेल की मौत हो गई जबकि महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान का भी निधन हो गया है । संक्रमण दर 1% से गिरकर 21.7% मध्यप्रदेश में बुधवार को 12,758 नए मरीज सामने आए। राहत की बात है कुल मामलों से ज्यादा यानि 14,156 लोग ठीक भी हुए। संक्रमण दर भी 1% गिरकर 21.7% रह गई। 29 और 30 अप्रैल को वैक्सीनेशन नहीं मध्य प्रदेश में 29 और 30 अप्रैल को वैक्सीनेशन नहीं होगा। वैक्सीनेशन टालने की वजह यह बताई जा रही है कि 1 मई से वैक्सीनेशन पार्ट -3 शुरू हो रहा है। इसके लिए स्टाफ को नए सिरे से ट्रेनिंग देने के साथ ही कई अन्य तैयारियां की जानी हैं। निवेशक को 50% प्रोत्साहन अनुदान ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार निवेशक को 50% प्रोत्साहन अनुदान देगी। हालांकि इसकी अधिकतम सीमा 75 करोड़ रुपए होगी। अनुदान उस निवेशक को ही दिया जाएगा, जो कम से कम 1 करोड़ रुपए निवेश करेगा। शहर में पारा 41.6 डिग्री सेल्सियस राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में इस बार प्रचंड गर्मी पड़ने का अनुमान है. मई महीने की शुरुआत भी नहीं हुई है, लकिन पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. बुधवार को शहर में पारा 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. फांसी लगाकर आत्महत्या इंदौर में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। पति की कोरोना से हुई मौत के बाद पत्नी इस गम को नहीं संभाल सकी और पति की मौत के ढाई घंटे बाद ही उसने भी फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार सुबह पवन की मौत हो गई. इस घटना से पत्नी नेहा पंवार इतनी दुखी हुई कि पति की मौत के ढाई घंटे बाद ही नेहा ने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मानवता को शर्मसार करने वाली घटना भिंड में कोरोना आपदा के बीच मानवता को शर्मसार करने वाली एक और तस्वीर सामने आई है. जहां कोरोना पीड़ित गर्भवती महिला का शव अंतिम संस्कार के लिए चार घंटे श्मशान घाट पर जमीन पर पड़ा रहा, लेकिन न तो परिजन अंतिम संस्कार के लिए आगे आए और न ही प्रशासन ने प्रयास किया. आखिर में महिला के जेठ ने अंतिम संस्कार किया वो भी बगैर पीपीई किट पहने. बड़वानी में शादियों पर रोक प्रदेश के बड़वानी जिले के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने निर्देश जारी करते हुए जिले में होने वाली शादियों पर रोक लगा दी है.जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 1 मई से जिले में शादी समारोह पर रोक रहेगी