Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Apr-2021

ऑटो चालक की दरियादिली, कर देगी भावुक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऑटो चालक जावेद ने इंसानियत की ऐसी एक मिसाल पेश की, जो अब प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में नजीर बन गई है. कोरोना महामारी के इस संकट में मरीजों की फ्री में मदद करने के लिए ऑटो को एंबुलेंस में तब्दील कर दिया। जावेद ने बताया कि उसने मरीज़ों की मदद के लिए अपने ऑटो को एम्बुलेंस में तब्दील कर दिया है. ऑटो में ऑक्सीजन सिलेंडर रखकर मरीज़ों को निःशुल्क सवारी के साथ ऑक्सीजन ऑटो में ही उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा ऑटो में संक्रमण से बचने के लिए प्लास्टिक की शीड लगाई है. साथ ही सैनेटाज़र का इंतज़ाम भी किया. जावेद ने मरीज़ों की निशुल्क सवारी और ऑक्सीजन के इंतज़ाम के लिए अपनी पत्नी के जेवर तक बेच दिए. उनका कहना है इस महामारी में लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ी मानवता है। वही निर्माण परिवर्तन समिति के नरेश मोटवानी ने भी इस कार्य में सहयोग करते हुए जावेद को ऑक्सीफ्लो मीटर, ऑक्सीजन मास्क और फेस मास्क उपलब्ध कराये है। वही रचना नगर भारती जैन ने निशुल्क सिलेंडर प्रदान किया है। अंकिता दीवान की रिपोर्ट