Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Apr-2021

ताला खुलवाया तो निकले 60 लोग पूरा देश लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है, वहीं मध्यप्रदेश के धार जिले के टांडा में कपड़ा दुकान में 60 ग्राहक बैठाने का मामला सामने आया। जैसे ही पुलिस के आने की भनक लगी तो ग्राहक को एक हॉल में बंद कर दिया। पुलिस दुकान में घुसी तो कोई नहीं मिला। लेकिन जब खबर पक्की होने से दूसरे हॉल का ताला खुलवाया तो एक-एक करके सभी ग्राहक बाहर निकले। इनकी संख्या 60 के आसपास थी। प्रदेश में 1 मई से शुरू नहीं होगा 18+ का वैक्सीनेशन देशभर में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन फिलहाल 2 दिन टल सकता है. प्रदेश सरकार ने युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए 45 लाख डोज के ऑर्डर सीरम इंस्टिट्यूट को दिए हैं. ये डोज आने के बाद ही 1 मई की जगह 2-3 मई से वैक्सीनेशन की शुरुआत होने की उम्मीद जताई जा रही है. BJP विधायक ने कलेक्टर को दिया अल्टीमेटम भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल कलेक्टर को अल्टीमेटम दे दिया है. उन्होंने कलेक्टर को चिट्ठी लिखी है. उसमें कहा है कि बैरागढ़ सिविल अस्पताल में अगर 10 मई तक कोरोना मरीजों का इलाज शुरू नहीं हुआ तो फिर 11 मई को वह धरने पर बैठ जाएंगे. MP में 24 घंटे में नए मरीज ज्यादा ठीक हुए मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय बाद राज्य में कोरोना के केस बढ़ने की बजाय कम हुए हैं। बुधवार को राज्य में 12,762 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 13,363 रही। सीहोर और राजगढ़ में 10 मई की सुबह तक लॉकडाउन बढ़ाया केंद्र के निर्देश के बाद 10 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का गृह जिला सीहोर शामिल हो गया। कलेक्टर सीहोर ने 8 मई की सुबह 6 बजे तक पूरे जिले में कर्फ्यू रखने का आदेश जारी कर दिया है। इसी तरह राजगढ़-ब्यावरा में भी इसी तरह लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। MP में कोरोना से दो और पूर्व विधायकों की मौत मालवा क्षेत्र के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक राजेंद्रसिंह बघेल और महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। बघेल दिग्विजय सिंह के बेहद करीबी माने जाते थे। इधर, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री और मझौली विधानसभा के पूर्व विधायक रामकुमार पटेल का भी निधन हो गया। कोरोना कर्फ्यू में डबल मर्डर मप्र के बैतूल में कोरोना कर्फ्यू के बीच मां-बेटे की हत्या कर दी गई। वारदात बुधवार रात 8 बजे से 12 बजे के बीच की है। हमलावरों ने रॉड से हमला कर मां और बेटे को मौत के घाट उतार दिया। फिर फरार हो गए। एमपी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मांडवी चौहान का निधन कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मांडवी चौहान का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया. उनके निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस पार्टी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शोक व्यक्त किया है. मध्‍य प्रदेश में तीखे हुए सूरज के तेवर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में इस बार प्रचंड गर्मी पड़ने का अनुमान है. मई महीने की शुरुआत भी नहीं हुई है, लकिन पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. बुधवार को शहर में पारा 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में अप्रैल महीना ज्यादा तप रहा है.