Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Apr-2021

MP के विदिशा में कोरोना विस्फोट, मचा हड़कंप, कुंभ से लौटे.... हरिद्वार कुंभ के बाद जगह-जगह कोरोना विस्फोट शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के विदिशा में कुंभ से लौटे 83 श्रद्धालुओं में से 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 22 के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. ये पूरा मामला विदिशा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्यारसपुर का है. कोरोना वैक्सीनेशन अभियान नहीं होगा शुरू प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू नहीं हो पाएगा वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन नहीं मिल पाने की वजह से यह अभियान 1 मई से अभियान शुरू नहीं किया जा सकेगा. काेरोना योद्धा योजना फिर शुरू मध्यप्रदेश सरकार ने काेरोना योद्धा योजना फिर शुरू कर दी है। जो स्वास्थ्यकर्मी दिवंगत हो जाएंगे, उनके परिवार की देखरेख शासन की जिम्मेदारी होगी। उनके परिवारों को सरकार की ओर से 50 लाख रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी। एंबुलेंस के गैंगबाज की बसूली इंदौर में सुपर स्पेशिएलिटी, एमवायएच , एमआरटीबी, एमटीएच और चाचा नेहरू अस्पताल की मर्च्युरी से मुक्तिधाम और कब्रिस्तान तक शव ले जाने के लिए एंबुलेंस के रेट तय किए हैं। उसके बाद भी एंबुलेंस के गैंगबाज 2 से ढाई हजार रुपए तक वसूल रहे है 726 की कोरोना संक्रमण से मौत प्रदेशभर में कलेक्टरों के निर्देश पर कोविड ड्यूटी में जुटे करीब साढ़े चार हजार शिक्षकों में से बीते दो महीने में 726 की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि 2845 शिक्षक संक्रमित हैं।