Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Apr-2021

उत्तराखंड में पकडाई नकली रेमडेसिविर बनाने वाली फैक्टरी 1 दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना पौड़ी क्षेत्र के कोटद्वार की है जंहा रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है जहां पूरे देश में इस इंजेक्शन की किल्लत देखने को मिल रही है वही इस इंजेक्शन की कालाबाजारी भी जमकर हो रही थी दिल्ली क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उत्तराखंड के कोटद्वार में नकली इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री चल रही है । एक मुखबिर के दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना देने के बाद वहा छापेमारी की करवाई की गई । 2 लालकुआ भाजपा के बरिष्ठ नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चैहान ने लोगों से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बचाव के लिए अपील की है उन्होंने आमजन को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से सावचेत रहने और सुरक्षा सम्बन्धी एहतियात में लापरवाही नहीं बरतने की अपील की है। 3 पूरे देश व प्रदेश में करो ना की दूसरी लहर चरम पर है वही पहाड़ी क्षेत्रों में भी अब करो ना के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। पौड़ी जिले के सबसे उम्दा अस्पताल बेस अस्पताल श्रीनगर की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को अस्पताल के कर्मचारी का सोशिल मिडिया पर वायरल ऑडियो अच्छे से दर्शाता है वायरल ऑडियो में किस तरह कर्मचारी अपने अस्पताल के कार्यशैली को दर्शाता है साथ ही वायरल वीडियो से साफ पता चलता है की कोविड काल में किस प्रकार से मरीजों से व्यवहार किया जा रहा है वह मरीजों को किस प्रकार की चिकित्सा दी जा रही है सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे इस ऑडियो से स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई है । 4 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज सुबह महंत इंद्रेश अस्पताल पहुँचे। मुख्यमंत्री जी ने अस्पताल पहुँच कर सामान्य वार्ड में भर्ती, सीएम सुरक्षा में तैनात निरीक्षक नानक चंद के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एवं महा निरीक्षक अभिसूचना एपी अंशुमन भी मौजूद रहे। 5 लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से जूझ रहा देहरादून को आज राहत मिल गई गुजरात से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर देहरादून के लिए मंगाए गए जो देहरादून पहुंच गए हैं बड़ी बात यह है कि अब रिफिलिंग के माध्यम से लगातार यह सिलेंडर भरे जा सकेंगे प्रदेश के साथ-साथ देहरादून में भी सिलेंडरों की की भारी कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर गुजरात से 200 सिलेंडर मगाये गए है । 6 रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में कलियर अड्डे पर पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चला रही नगर निगम की टीम का फल विक्रेताओं ने जमकर विरोध किया है और बरामद हुई पॉलीथिन को जलाने का प्रयास भी किया है। 7 चंपावत जिलें में बढ़ते कोरोना के बीच पाटी क्षेत्र के व्यापारी नजीर पेश कर रहें हैं..बढ़ते कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए चंपावत मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर पाटी बाजार को वहां के व्यपारियों ने तीन दिन तक खुद बन्द रखने का फैसला किया.. जबकि चंपावत ,लोहाघाट, 2 बजे तक खुल रहें हैं..तो वही बनबसा टनकपुर में कम सही जरूरी सामानों की दुकाने 12 बजे तक खुल रही हैं...ऐसे में कोरोना की चेन को रोकने में मददगार बनी पाटी के व्यापारियों की ..चंपावत डीएम नवनीत तोमर भी तारीफ कर रहें हैं.. साथ ही दूसरे शहरों के व्यापारियों से पाटी बाजार के व्यापारियों की तरह सहयोग की अपील कर रहे हैं । 8 नैनीताल जिले के कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत ने आज जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की, प्रशासन और स्वास्थ विभाग के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे, मंत्री बंशीधर भगत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में सभी पर्याप्त सुविधाएं और बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए, 9 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामदगी के मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कोटद्वार सिडकुल स्थित नेक्टर हर्ब्स एवं ड्रग कम्पनी में छांपेमारी करने पंहुची। जिसकी भनक कोटद्वार पुलिस को नही लगी आनन फानन में सीओ और एएसपी मौके पर पंहुचे क्राइम ब्रांच के अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी प्रेस कांफ्रेस कर इसकी जानकारी दी । 10 पौड़ी जिले में कोरोना से हुई मौत का आकडा भी जिले में कोरोना की तेज रफतार की तरह ही लगतार बढता जा रहा है जिससे प्रशासन और स्वास्थ विभाग दोनो सख्ते में हैं यहां एक सप्ताह के भीतर ही 14 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हो चुकी है जबकि कोरोना के मामले भी बढी तेजी से जिले में हर दिन बढ रहे हैं वहीं जिले में हफतेभर में हुई अत्यधिक मौते श्रीनगर और कोटद्वार के अस्पतालों में हुई जहां एतियातन कोरोना कफ्र्यू नगरीय क्षेत्र में 3 मई तक लगा दिया है 11 जिला चमोली के नारायणबगड़ के पंती बाजार के निकट पिण्डर नदी में नहाने गये दो बच्चे लापता हो गए प्राप्त जानकारी के कि दोपहर में कक्षा 8वीं का छात्र प्रियांशु नेगी और गजेन्द्र सेनवाल ट्यूशन पढने के लिए घर से निकले थे। ग्राम प्रधान रमेश गुंसाई ने बताया कि दोनों बच्चे जब देर तक घर नहीं लोटे तो उनकी खोज की गई। खोजबीन में दोनों बच्चों के चप्पल,कपड़े,मास्क और किताबें पंती के नीचे पिण्डर नदी के किनारे मिले। जिससे दोनों बच्चों के डूबने या बहने की आशंका बन गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस .खोजबीन करने में लगे हुऐ.है तथा आपदा प्रबंधन टीम का इंतजार किया जा रहा है