Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Apr-2021

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अब अंतर्राज्यीय सीमाएं सील मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के बाद अब सरकार अंतरराज्यीय सीमाओं को भी सील करेगी. कोरोना की इस चेन को तोड़ने के लिए सरकार पहले से ज्यादा सख्ती बरतने जा रही है. भोपाल में देश का पहला PPP कोविड केयर सेंटर तैयार राजधानी भोपाल में सरकार और निजी भागीदारी से कोविड केयर सेंटर चलाया जाएगा. देश का ये पहला प्रोजेक्ट बनकर तैयार है. यहां 120 ऑक्सीजन बेड का अस्पताल तैयार किया गया है. यहां भी अब शहर के लोगों का इलाज हो सकेगा. इंदौर में लॉकडाउन 10 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाया इंदाैर में 10 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन यानी जनता कर्फ्यू रहेगा। दरअसल जिला प्रशासन ने 7 मई शुक्रवार तक के लिए ही आदेश दिए हैं लेकिन उसके बाद शनिवार-रविवार 8 और 9 मई का पहले से ही सरकार द्वारा वीकेंड लॉकडाउन घोषित है। यानी 10 मई की सुबह तक इंदौर में सख्त पाबंदियां बरकरार रहेंगी। ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बनने की सलाह जल संसाधन व इंदौर के काेविड प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर के सभी निजी अस्पतालों से कहा है, वे ऑक्सीजन की उपलब्धता में आत्मनिर्भर बनें। अपने हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का प्लांट लगाएं। मध्य प्रदेश सरकार इस कार्य में हर संभव सहयोग करेगी। BJP विधायक की 'सरकार' को नसीहत मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। विधायक ने कोरोना महामारी को लेकर सरकार को नसीहत दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि वर्चुअल मीटिंग के तमाशे से कुछ होने वाला नहीं है। लोगों के लिए दवाई, वेंटिलेटर, बेड और आक्सीजन की व्यवस्था की जाए। खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी और सीएमएचओ कोरोना संक्रमित खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी पॉज़िटिव पाई गई है। वे घर पर ही आइसोलेशन में हैं। खरगोन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एसके सरल भी पॉज़िटिव पाए गए हैं। यहां के सीएमएचओ डॉक्टर एसके सरल कोरोना संक्रमित हैं। 1 मई से शुरु नहीं होगा 18+ का कोविड वैक्सीनेशन तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश के 18 से 45 वर्ष के लोगों को लगने वाला कोरोना वैक्सीनेशन का तासरा चरण फिलहाल, 1 मई से शुरू नहीं हो सकेगा। सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से सरकार से कहा गया है कि, 1 मई तक देश-प्रदेश तक पर्याप्त वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। संभवत: ढाई लाख डोज की पहली खेप 3 मई उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी।