MP में बड़ी राहत, मध्यप्रदेश में कारोना महामारी के बीच शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला किया है कि संपत्तियों की खरीदी-बिक्री के लिए कलेक्टर गाइडलाइन 30 जून तक जारी रहेगी।महिलाओं को रजिस्ट्रेशन फीस में 2% की छूट मिलती रहेगी। एक्टिव प्रकरणों की संख्या घटकर 90796 कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश में राहत भरी खबर सामने आई है. कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश 13वें से 14वें स्थान पर खिसक गया है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या घटकर 90796 हो गई है. नए प्रकरणों की तुलना में रिकवरी बढ़ी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 12400 नए मरीज आए हैं जबकि 13 हजार 584 मरीज स्वस्थ हुए. सेवा की अनूठी मिसाल कायम कोरोना काल में इंदौर ने सेवा की अनूठी मिसाल कायम की है। दूसरी लहर के इन 25 दिनों में ही 18 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि विभिन्न संगठनों और समाजसेवियों ने कोरोना से लड़ने में खर्च की है। और यह सिलसिला लगातार जारी है। 75 फीसदी संक्रमित होम आइसोलेशन में ठीक राजधानी भोपाल में कोरोना की विस्फोटक स्थिति के बावजूद 75 फीसदी संक्रमित होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं। अब भी 8 हजार से ज्यादा संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। आगजनी में छह दुकानें जलकर राख इंदौर में शुक्रवार को भीषण आगजनी में छह दुकानें जलकर राख हो गईं। आग नवलखा चौराहे पर स्थित रेस्टोरेंट, मेडिकल शॉप, चश्में की दुकान, शू शॉप और लाइब्रेरी में लगी थी। आग की चपेट में आने से रेस्टोरेंट के भीतर सो रहे एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई।