उत्तराखंड में भी लगातार बढ़ रहा कोरोना 1 देश मे लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जगह जगह कोरोना संक्रमित मरीजो के उपचार के लिए कोविड सेंटर बनाये जा रहे है जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में सरकारी अस्पताल को छोड़कर कोई भी कोविड सेंटर नही है और जसपुर अस्पताल में भी कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए सिर्फ 6 बेड है कोविड सेंटर की मांग को लेकर आज आम आदमी पार्टी जसपुर के कार्यकर्ताओं ने जसपुर में कोविड सेंटर की मांग की है और इस संबंध में उप जिलाधिकारी जसपुर को ज्ञापन दिया है 2 प्रदेश के भाषा, पुनर्गठन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कोविड-19 व्यवस्थाओं के उत्तरकाशी प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द द्वारा विधानसभा कक्ष से जिला प्रशासन तथा जनपद स्तरीय अधिकारी उत्तरकाशी की वर्चुवल माध्यम से बैठक लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। 3 माहे रमजान की आखिरी अरसे की ताक रातो में अकीदतमंद शबे कादर की तलाश करते हैं। ऐसी मान्यता है कि सबे कदर की रात ही कुराने पाक नाजिल होना आरंभ हुआ था ।शबे कद्र की रात आसमा से जमी पर फरिश्ते उतरते हैं कोरोना महामारी का प्रकोप देश में लगातार बढ़ रहा है को देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिमों से अपील की है कि शबे कदर की रातों में खुदा से दुआ करें कि हमारे देश से कोरोना का खात्मा जल्द से जल्द हो जाए और देश में अमन शांति बनी रहे 4 हल्द्वानी में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। नीलकंठ हॉस्पिटल के पास एक मेडिकल स्टोर में छापा मारते हुए कोविड के प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरण और संबंधित दवाइयों को महंगे दामों में बेचे जाने की शिकायत सही पाई गयी। इस दौरान टीम को छापेमारी में मेडिकल स्टोर से नशीले और प्रतिबंधित दवाइयां भी मिली। जिसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद मेडिकल स्टोर संचालक और एक कर्मचारी को गिरफ्तार करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। 5 पौड़ी नगर में कोविड कर्फ्यू का बनाया जा रहा है जहां एक ओर कोरोना संक्रमण फैलने के कारण जिला प्रशासन को कोविड- कर्फ्यू जैसा कदम उठाना पड़ा। वहीं अभी भी लोग इसके प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं ऐसा ही नजारा कुछ पौड़ी के एसबीआई के बाहर सुबह से ही देखने को मिला जहां लोगों की भीड़ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था वहीं दूसरी ओर पास के ही एटीएम में भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी।