असम में भाजपा को मिली जीत में मध्य प्रदेश ने भी अहम भूमिका निभाई है। भाजपा ने प्रदेश के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को असम का प्रभारी बनाया गया था। नरेंद्र सिंह तोमर के पास इससे पहले हरियाणा में भी बतौर प्रभारी सत्ता बरकरार रखने का अनुभव था, तोमर ने असम में भी चुनावी प्रबंधन के कौशल को साबित किया। असम में बीजेपी ने एक बार फिर से बाजी मारी है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने असम में बहुमत हासिल किया है. कुल 126 सीटों में से यहां बीजेपी को 60 सीटें मिली हैं। बीजेपी यहाँ सत्ता बापसी में सफल हुई है । गौरतलब है कि नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा में उस पंक्ति के नेताओं में शुमार हैं, जिन्हें संगठनात्मक कौशल में महारत हासिल है। अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से वे मप्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के दो कार्यकाल में पार्टी को सत्ता दिलाने में कामयाब हुए थे। 2003 में उमा भारती के नेतृत्व में भाजपा ने परिवर्तन यात्रा के प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर प्रभारी थे।