थाने में 7 फेरे पुलिस ने किया कन्यादान शहडोल में प्रेम के आड़े जाति आ गई। अपने ही पराए हो गए और प्रेम में दीवार बनकर खड़ हो गए तो पुलिस को सामने आना पड़ा। पुलिस ने प्रेमी जोड़े की शादी थाना परिसर में बने मंदिर में करा दी। सिपाही ने पंडित की भूमिका अदा की और रीति-रिवाजों से शादी कराई। पुलिस वाले बाराती और घराती बने। MP में 18+ को 5 मई से वैक्सीनेशन! मध्य प्रदेश में 18 से 44 साल तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन 5 मई से लगना शुरू हो जाएगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को हाई लेवल मीटिंग में लिया। इससे पहले उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से भी चर्चा की थी। शुक्रवार रात हैदराबाद से प्रदेश में कोवैक्सिन के डेढ़ लाख डोज पहुंचे हैं। कमलनाथ ने ममता को दिया एमपी आने का न्यौता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल में जीत की बधाई दी। उन्होंने दीदी से फोन बात करते हुए कहा कि यह तो शानदार और ऐतिहासिक जीत है। मैं आपको मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण देता हूं। इस पर ममता ने स्वीकारते हुए कहा कि वो मध्यप्रदेश जरूर आएंगी। थाना प्रभारी को मिलेगा डीएसपी का प्रभार मध्यप्रदेश में उप पुलिस अधीक्षकों के पदों पर थाना प्रभारी स्तर के अधिकारियों को प्रभार दिया जा सकेगा। राज्य शासन ने सोमवार को पुलिस रेगुलेशन एक्ट की धारा 45-क में यह प्रावधान किया है। इसके तहत निरीक्षक के रूप में कार्य करने वाले अधिकारियों को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में 5 दिन में रिकवरी रेट 2% से ज्यादा बढ़ा मध्यप्रदेश में संक्रमण की रफ्तार में कमी आना शुरू हो गई है। ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। 5 दिन में रिकवरी रेट 2% बढ़ा है। प्रदेश के चारों बड़े शहरों की स्थिति भी ठीक है। यहां मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं। ठीक होने वालों का आंकड़ा नए संक्रमितों से ज्यादा है। केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी योगिता का हार्ट अटैक से निधन केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी योगिता सोलंकी का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 43 साल की थीं. पिछले करीब 15 दिनों से उनका इंदौर के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था दमोह में हार का गुस्सा BJP के जय चंदों पर फूटा जेल एवं गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने दमोह उपचुनाव हारने पर कहा कि हम दमोह नहीं हारे हैं. हम इस बार लड़ाई अपनों से हारे हैं. अपने जय चंदों से हारे हैं. उन्होंने दमोह उपचुनाव जीतने पर कमलनाथ के बयान पर कहा कि कमलनाथ का ध्यान वहां नहीं जा रहा है जहां देश से कांग्रेस साफ हो गई है. होम क्वारंटाइन को लेकर सख्ती मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए अब होम क्वारंटाइन होने वाले लोगों पर प्रशासन की सख्त नजर रहेगी. इसके लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी एसडीम को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. एसडीएम अपने-अपने संभाग में कर्मचारियों की टीम के साथ होम क्वारंटाइन होने वाले व्यक्तियों के घर पर औचक निरीक्षण करेंगे. यदि इस निरीक्षण के दौरान वह व्यक्ति घर से बाहर पाया गया तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. भोपाल में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री लुढ़का पाकिस्तान से लेकर कर्नाटक तक बने सिस्टम के कारण बीते 48 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इस कारण प्रदेश भर के अधिकांश इलाकों में रात का पारा सामान्य से नीचे आ गया। प्रदेश की राजधानी भोपाल में रात का पारा सबसे ज्यादा 5 डिग्री तक नीचे आ गया। इधर, रायसेन में ओले के साथ बारिश हुई है।