MP में कोरोना से बड़ी राहत, 85% पंहुचा... एक महीने से जारी कोरोना लॉकडाउन और कोशिशों ने अब असर दिखाया है। प्रदेश का रिकवरी रेट फिर से 85% पहुंच गया। छह दिन में रिकवरी रेट 3% बढ़ा है। पहले यह 82% था। संक्रमण की दर घटकर 20% पर आ गई। पुलिसकर्मी की मौत भोपाल में कोरोना संक्रमित एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई। बिलखिरिया थाने में पदस्थ सीपाही सुरेश कुमार विश्वकर्मा की इलाज के दौरान सोमवार रात मौत हो गई। चार दिन में 45 पैसे बढ़ गए दाम असम समेत पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने लगा है। हालत यह हैं कि मार्च और अप्रैल में जहां एक बार भी दाम नहीं बढ़ाए गए थे, वहीं मई के शुरुआती चार दिन में ही यह 45 पैसे तक बढ़ गए हैं। रेमडिसिविर इंजेक्शन की किल्लत राजधानी भोपाल में रेमडिसिविर इंजेक्शन की किल्लत होने लगी है. हालांकि सरकार लगातार दावा कर रही है कि इंजेक्शन की पर्याप्त सप्लाई की जाएगी. लेकिन शहर के निजी अस्पतालों में इसकी सप्लाई नहीं हो रही है जेलों में 300 से ज़्यादा संक्रमित कैदी कोरोना संक्रमण के इस भयावह दौर में मध्य प्रदेश की जेलें भी इसकी चपेट में आ गयी हैं. कोरोना की दूसरी लहर का असर यहां भी दिखने लगा है. पूरे प्रदेश की जेलों में 300 से ज़्यादा संक्रमित कैदी हैं